नोएडा में 81 गांव के किसानों ने विधायक पंकज सिंह के घर का किया घेराव, जानिए क्या है मामला
Noida News : लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नोएडा से भाजपा विधायक और रक्षा…
ADVERTISEMENT
Noida News : लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नोएडा से भाजपा विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (Bjp Mla Pankaj Singh) के घर का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर किसान संगठन के लोगों को रोकने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस द्वारा ऐसा करने पर विवाद बढ़ गया और किसान संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई.
वहीं किसानों के रोष को देखते हुए विधायक किसानों से मिले उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय मांगा जिसके बाद किस वापस लौट गए.
भाजपा विधायक के आवास पर किसानों ने घेरा
दरअसल, लंबे समय से नोएडा के 81 गांव के किसान अपने कई मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर बार नोएडा प्राधिकरण आश्वासन दे देता है लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. किसानों की मांग है कि सभी को 10% का प्लाट दिया जाए, किसानों के मुताबिक प्राधिकरण ने मुआवजे में किसानों को अलग-अलग प्लॉट दिए हैं. किसानों का मांग है कि सभी को एक समान 10 परसेंट का प्लाट दिया जाए. साथ ही बढ़े हुए 64% का मुआवजा सभी को दिया जाए. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में आबादी निस्तारीकरण का समाधान किया जाए, किसान ये मांग किस लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किसानों की ये है मांग
नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण से कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी जब किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो किसानों ने आज नोएडा विधायक पंकज सिंह के आवास के घेराव किया. भारी संख्या में किसान सेक्टर 26 स्थित नोएडा विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंच गए. वहीं किसानों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने घर के पहले ही सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोक लिया. सुरक्षा के लिए भाजपा के कार्यकर्ता भी विधायक आवास पर खड़े हो गए. वहीं पुलिस के आलाधिकारी किसानों को समझाने में जुट गए. हालांकि किसान पुलिस के समझाने से भी वापस नहीं लौटे तो नोएडा विधायक पंकज सिंह को खुद किसानों के सामने आना पड़ा. पंकज सिंह ने किसानों से बातचीत की और 15 दिन का समय मांगा विधायक से आश्वासन मिलने के बाद किस वापस लौट गए.
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘सोमवार को हम अपनी मांगों को लेकर विधायक पंकज सिंह के पास पहुंचे थे. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बहरे हो चुके है उन्हें हमारी मांग सुनाई नहीं देती. अब विधायक जी ने 15 दिन का समय मांगा है और बोला है कि 15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो खुद वो धरना मव आकर बैठेंगे. प्राधिकरण के खिलाफ धरना ऐसे ही चलता रहेगा.
ADVERTISEMENT
विधायक ने कही ये बात
वही नोएडा विधायक पंकज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘किसान यहां आए थे उनका स्वागत किया. क्षेत्र में रहते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को किसानों ने रखा है. यह सराहनीय है, न केवल यह इन किसानों की बल्कि पूरे जिले में जो किसानों की मांग है वह पूरी होनी चाहिए. प्राधिकरण की तरफ से जिन 15 मुद्दों पर सहमति बनी थी, उसकी जानकारी शासन की तरफ से आनी चाहिए थी. मैंने यही किसानों से कहा है कि अगले 15 दिन मे जो काम हो सकता है. जो नहीं हो सकता है वह प्राधिकरण स्पष्ट करे, पंकज सिंह ने पूर्व की समाजवादी पार्टी और बीएसपी के सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी सरकार की जो नीति रही थी, उसी के कारण आज किसान त्रस्त है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT