नोएडा में हथियारबंद दबंगों का तांडव, लाखों की फसल की नष्ट, 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में सेक्टर 113 थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने लाखों रुपये की फसल नष्ट किये जाने का आरोप लगाते हुए नौ नामजद सहित करीब 80 हथियारबंद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि सोरखा गांव के जितेंद्र ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक छह फरवरी को जब वह परिवार सहित शादी में गए थे तब यादराम यादव, महेंद्र, महिपाल, सन्तु, रवि, सुनील, लोकेश, विजेंद्र यादव, लाला उर्फ अनिल सहित 70- 80 लोग हथियार से लैस होकर आए तथा 2.9910 हेक्टेयर के उनके खेत में लगी गेंहू की फसल तथा गोभी, बैगन एवं अन्य सब्जियों जेसीबी मशीन चला कर तहस-नहस कर दिया.

प्रजापति के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर जब जितेंद्र अपने परिवार सहित मौके पर पहुंचे तो हथियारबंद लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया तथा उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: सड़क पार कर रहे थे 7 लोग तभी पीछे से आ गई रोडवेज बस, चार की मौत, तीन घायल, जानें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT