नोएडा में खत्म हुआ एंटी रेबीज इंजेक्शन, डॉग बाइट के शिकार लोग दर-दर भटकने को मजबूर

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के पॉश हाउसिंग सोसायटी में कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच पता चला है कि जिले के सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में पिछले एक हफ्ते से एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं. इसकी वजह से डॉग बाइट से प्रभावित लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने के चलते लोग प्राइवेट अस्पताल और दिल्ली में रेबीज का टीका लगवाने जा रहे हैं. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने जिला स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द सभी CHC पर एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं.

एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए भटक रहे लोग

पिछले दिनों डॉग बाइट को लेकर छिड़ी बहस के बीच पड़ताल में पता चला था कि प्रदेश के सबसे पॉश और हाई टेक कहे जाने वाले शहर नोएडा में हर महीने 9000 लोग कुत्तों के हमले के शिकार होते हैं. वहीं जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल यानी राजकीय जिला अस्पताल में रोजाना 150 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचते हैं. इस बीच डॉग बाइट के शिकार लोगों के लिए परेशानी और बढ़ गई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिले के सभी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) पर बीते 29 सितंबर से एंटी रेबीज का टीका खत्म हो गया. इस वजह से जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़कर 250-300 हो गई है. यानी अस्पताल में रोजाना 250 से 300 लोग एंटी रेबीज का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.

बता दें कि जिले के दूर दराज इलाकों और ग्रामीणों के लिए 6 CHC बनाए गए हैं. सभी CHC में पिछले एक हफ्ते से एंटी रेबीज का टीका खत्म है, जिस वजह से लोगों को खूब परेशानी झेलनी पड़ रही है. रोजाना जिला अस्पताल में 50-60 किलोमीटर दूर से लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आ रहे हैं. जो लोग जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वो प्राइवेट अस्पताल और दिल्ली जाने को मजबूर हैं.

सीएमो ने ये बताया

ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने जिला स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द सभी CHC पर एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हमें इसकी जानकारी मिली है, जिसके बाद तुरंत सभी एसीएमओ को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द सभी CHC में इंजेक्शन पहुंचाया जाएं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT