नोएडा: यमुना में एक युवक का पैर फिसला, 4 बचाने के लिए कूदे पर लौटा कोई नहीं, पसरा मातम
यमुना नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. सभी पांचों मृतक नोएडा के सलारपुर गांव में किराए पर रहते थे. युवक यमुना…
ADVERTISEMENT
यमुना नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. सभी पांचों मृतक नोएडा के सलारपुर गांव में किराए पर रहते थे. युवक यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया. सभी मृतकों के शव का दिल्ली पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है. वहीं सलारपुर में युवकों के घर पर मातम पसरा हुआ है.
सभी मृतक बिहार के रहने वाले हैं और सलारपुर गांव में किराए पर रहते थे. सलारपुर में ही युवकों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान करवाया गया था. जिसमें श्रीकृष्ण की मूर्ति और हवन सामग्री का विसर्जन करने के लिए मृतक युवक और उनके दर्जनों साथी डीएनडी के पास दिल्ली यमुना नदी में गए थे. युवकों ने खुशी-खुशी यमुना नदी में विसर्जन के बाद नहाते हुए फोटो भी शूट करवाया.
पहले एक युवक का पैर फिसला… फिर
इसी दौरान एक युवक का अचानक पैर फिसल गया और वो यमुना में डूबने लगा. तभी अन्य चार युवक उसे बचाने के लिए यमुना में कूदे लेकिन बाहर ना आ सके. वहीं युवकों की डूबने की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली. जिसके बाद गोताखोरों के माध्यम से रविवार शाम तक दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि गोताखोर तीन की तलाश में जुटे रहे. वहीं बाद में तीन युवकों का भी शव बरामद कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने सभी युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि नोएडा के रहने वाले 5 युवक यमुना में डूब गए हैं. सभी पांचों का शव बरामद कर लिया है. युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अंकित, 16 वर्षीय अर्पित, 23 वर्षीय वीरेंद्र, 20 वर्षीय ललित और 20 वर्षीय ऋतुराज के रूप में हुई है.
प्रयागराज: गंगा-यमुना ने शुरू किया डूबोना, कहीं घर डूबे तो कहीं सड़कें गायब, देखें हालात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT