पॉश सोसायटी में देर रात 14वें फ्लोर से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा बच्चा, सामने आई ये कहानी

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक पॉश सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में 14 फ्लोर से गिरकर क्लास-10 के छात्र की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. शुरू की जांच के बाद पुलिस बच्चे की मौत को सुसाइड मान रही है. 

रात 2 बजे 14 फ्लोर से नीचे गिरा छात्र

बता दें कि ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्तिथ सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से सामने आया है. यहां क्लास 10 में पढ़ने वाला 15 साल का छात्र रात करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 14वें फ्लोर से नीचे गिर गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त बच्चा 14वीं मंजिल से नीचे गिरा उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था. किसी को पता ही नहीं चला कि बच्चा बालकनी में आकर 14वें फ्लोर से नीचे गिर गया. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिता की हो चुकी है मौत

मृतक छात्र के परिवार ने पुलिस को बताया है कि छात्र के पिता की कोरोना में मौत हो चुकी है. तभी से वह काफी परेशान रहता था. फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड ही मान रही है. मगर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर थाना सेक्टर 113 के SHO ने जानकारी देते हुए बताया, “शनिवार के रात करीब 2 बजे एक  15 वर्षीय नाबालिक की फ्लैट के बालकनी से गिरने की सूचना मिली. मृतक का परिवार महराष्ट्र का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जांच में ये भी पता चला है कि मृतक के पिता की मौत कोरोना में हो गई थी. परिवार में फिलहाल उनकी पत्नी, सास, बेटी और बेटा अंगद रहता था. मृतक के परिजनों और सोसायटी के गार्ड से पूछताछ की गई है. मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT