नोएडा: सुपरटेक के अवैध टावरों में आज से रखा जाएगा विस्फोटक, 21 अगस्त को होंगे जमींदोज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के दो अवैध टावर के भीतर विस्फोटक रखने की प्रक्रिया मंगलवार से भारी सुरक्षा घेरे में शुरू होने वाली है. एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दोनों टावर (एपेक्स और सियान) को 21 अगस्त को ढहाया जाना है. नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार दोनों टावर को गिराने के दिन सुपरटेक और एटीएस सोसायटी पूरी तरह से खाली करायी जाएगी.

टावर गिराए जाने के दिन सुबह आठ बजे के बाद सोसायटी में पुलिस एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का नियंत्रण होगा. इसके लिए सोसायटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) निवासियों का सहयोग करेगी.

अधिकारियों के मुताबिक सुपरटेक के दोनों टावर को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे जमींदोज किया जाएगा. इमारतों में बारूद लगाने का काम दो अगस्त से शुरू होगा. इस दौरान एडफिस इंजीनियरिंग के कर्मचारियों को छोड़कर दोनों टावर के परिसर में किसी और व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सौंपी स्थिति रिपोर्ट में दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: 200 से ज्यादा लड़कियां इस नाइजीरियन के जाल में फंसीं और ऐसे हुईं ठगी का शिकार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT