काली फिल्म के साथ कार का हूटर बजाकर रौब दिखाना BJP नेता को पड़ा भारी, गाड़ी सीज-हो गई जेल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बीजेपी नेता की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को सीज कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने बीजेपी नेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि बीजेपी नेता राहुल भाटी ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की थी.

दरअसल, गुरुवार देर रात दनकौर थाना पुलिस द्वारा रात में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान तेजी से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बिलासपुर से सिकंदराबाद रोड की तरफ से श्यामपुर मंडी की ओर जा रही थी. गाड़ी तेज हूटर बजाते हुए आई और गाड़ी पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद का झंडा और पोस्टर भी लगा हुआ था.

आरोप है कि पूछताछ करने पर जब पुलिस ने आरोपी राहुल भाटी से बात की तो उसने खुद को गाजियाबाद का बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताया और साथ ही शराब के नशे में पुलिस के साथ जमकर बदतमीजी भी की.

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा-151 के तहत बीजेपी नेता की गाड़ी को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया.

इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीती रात स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवक ने अपनी गाड़ी पर हूटर सायरन और काली फिल्म लगा रखी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसको रोका तो उसने पुलिस के साथ भी अभद्रता की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा-151 के तहत गाड़ी को सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा: लिया गया बकरे का सहारा, फिर भी पकड़ में नहीं आया सोसाइटी में घुसा तेंदुआ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT