ग्रेटर नोएडा: दिवाली के दिन हाईराइज सोसायटी की 15वीं मंजिल पर लगी आग, सामान जलकर राख

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) की रिहायशी सोसाइटी के एक फ्लैट में सोमवार को दिवाली की शाम आग लग गई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई. अधिकारियों ने बताया कि इमरात की 15वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगी आग में न कोई जख्मी हुआ है और न ही कोई फंसा है.

देशभर में सोमवार को रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया गया, लेकिन एक परिवार के लिए खुशी की दिवाली गम बदल गई. दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाईराइज सोसायटी वेदांतम के 15वें फ्लोर पर अचानक एक फ्लैट में आग लग गई, जिस कारण सोसायटी में हड़कंप मच गया. त्योहार के दिन सैकड़ों लोग अपने फ्लैट को छोड़ सोसायटी के ग्राउंड में जान बचाने के लिए पहुंच गए.

सूचना मिलने के बाद थाना बिसरख पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है. फ्लैट में लाखों का सामान जलकर खाख हो गया है.

सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि आग लगने बाद बार-बार पुलिस और फायर की टीम को सूचना देने पर लगभग एक घंटे के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूजा के दिया या पटाखों के कारण आग लगी है. फायर विभाग का कहना है कि आग लगने का असली कारण जांच के बाद ही पता लगा पाएगा, हादसे में किसी तरह की हताहत नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप करने के मामले में युवक गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT