डोली पर बैठ ससुराल पहुंची दुल्हन, पीछे चलता रहा भाई, देवरिया में हुई प्राचीन परंपरा से विदाई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Deoria News: आपने अक्सर ऐसी खबरें सुनी या देखी होंगी, जिसमें दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से होती है या विदाई के लिए महंगी से महंगी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. मगर आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, वह आपको पुराने दिनों की याद जरूर दिला देगी. दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है. यहां बेटी की शादी धूमधाम से की गई, लेकिन विदाई के लिए प्राचीन परंपराओं का ख्याल रखा गया. ये विदाई देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. 

दरअसल यहां रहने वाले एक परिवार ने अपनी बिटियां की विदाई हेलीकॉप्टर या लग्जरी गाड़ियों से नहीं की बल्कि उन्होंने अपनी बेटी को डोली पर बिठाकर विदा किया. इसे देख हर कोई हैरान रह गया. अब इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मुंबई से आकर की बेटी की शादी

दरअसल ये पूरा मामला थाना महुआडीह क्षेत्र के कड़जहा गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले विजय सिंह और उनके छोटे भाई संजय सिंह मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं. वहां ये परिवार कारोबार करता है. विजय सिंह की बेटी अंजली की शादी गांव जंगल बेलवा के रहने वाले राजनारायण सिंह के बेटे संदीप सिंह से तय हुई. संदीप, मुंबई में मर्चेंट नेवी में तैनात है. बता दें कि अंजली भी मुंबई से बी फार्मा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डोली पर खर्च किए 30 हजार रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक, जब दुल्हन बनी अंजली की विदाई डोली से हुई और उसकी डोली रास्ते पर निकली तो पूरे रास्ते उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. आज के समय दुल्हन की डोली से विदाई देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ. सभी ये देखर हैरान रह गए.

दुल्हन के चाचा ने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही मुंबई में रहता है. अंजली का जन्म भी मुंबई में ही हुआ और वहीं से उसकी पढ़ाई-लिखाई हुई. उन्होंने आगे कहा कि हमारा परिवार महंगी से महंगी गाड़ी से बेटी को विदा कर सकता था. मगर परिवार की इच्छा थी कि बेटी की विदाई डोली से हो. ऐसे में 30 हजार रुपये खर्च करके बलिया से डोली मंगवाई गई. दुल्हन के पिता ने कहा कि लोग अपनी पुरानी परंपराओं को भूलते जा रहे है. इसलिये उन्होंने यह निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENT

दूल्हा भी दुल्हन के साथ डोली में ही बैठा रहा

बताया जा रहा है कि डोली से विदाई को लेकर अंजली और उसके पति संदीप भी काफी खुश थे. क्योंकि अक्सर हम सभी ने डोली से विदाई की बातें सुनी हैं या इतिहास पर बनी फिल्मों में डोली से विदाई के सीन को देखा है. ऐसे में खुद अंजली और संदीप की शादी में डोली से विदाई हो रही थी. इसे लेकर वह दोनों काफी उत्साहित थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को दुल्हन की विदाई डोली में हुई. कुछ दूर तक दूल्हा भी उसी डोली में बैठा रहा. डोली उठाने वाले कंहारो ने 2 घंटे के अंदर दुल्हन को उसके ससुराल पहुंचा दिया. इस दौरान दुल्हन बनी अंजली के भाई और परिवार के बच्चे डोली के साथ ही पैदल चलते रहे और ससुराल तक गए.  परिवार इस विदाई से बेहद खुश है. फिलहाल ये विदाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT