बिजनौर: ट्रक से कुचलकर 2 साल के बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार शाम ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवाल दो वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की…
ADVERTISEMENT
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार शाम ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवाल दो वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये मामला बिजनौर के नूरपुर थाना इलाके से सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
अनियंत्रित होकर गिर गई थी बाइक
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धामपुर मार्ग पर सेवक फार्म के सामने शफीकुद्दीन की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इसी दौरान सामने से ट्रक आ रहा था. ट्रक ने शफीकुद्दीन की पत्नी रोशन, उसके 2 साल के मासूम बेटे और शफीक के साढ़ू की नाबालिग बेटी को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार बच गया.
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बिजनौर: जंगल में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT