बिजनौर: तालाब में पलटी कार, चार युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी समारोह से लौटते समय एक कार के तालाब में पलटने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी समारोह से लौटते समय एक कार के तालाब में पलटने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में 14 और 15 अक्टूबर की रात एक विवाह समारोह से लौटते समय कार सवार सात युवक रास्ता भटक गए और एक तालाब के किनारे से गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से कार तालाब में पलट गई.
.@bijnorpolice थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अलीपुर मान उर्फ खेडा में शादी समारोह से वापस लौटते समय तालाब में गाडी पलटने से हुई 04 युवकों की मृत्यु के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, बिजनौर की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/cJ95ffJBez
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 15, 2021
उन्होंने बताया कि कार में सवार अक्षय (20), रजत (20), प्रताप (22) और विशाल (21) की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बिजनौर: बसों की आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT