बिजनौर: तालाब में पलटी कार, चार युवकों की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी समारोह से लौटते समय एक कार के तालाब में पलटने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में 14 और 15 अक्टूबर की रात एक विवाह समारोह से लौटते समय कार सवार सात युवक रास्ता भटक गए और एक तालाब के किनारे से गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से कार तालाब में पलट गई.

उन्होंने बताया कि कार में सवार अक्षय (20), रजत (20), प्रताप (22) और विशाल (21) की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिजनौर: बसों की आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा लोग घायल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT