बाराबंकी में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खाद न मिलने से भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के पदाधिकारियों के साथ किसानों ने 9 नवंबर को धरना-प्रदर्शन किया. जिले के साधन सहकारी समिति बड़ागांव-मसौली के गेट के बाहर और पटेल तिराहे पर धरने पर बैठे किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया. साथ ही किसानों ने दुकानों पर नकली खाद बेचे जाने का भी आरोप लगाया. किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा.

भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के कमलेश यादव ने कहा कि धान क्रय केंद्र अब तक नहीं खोले गए हैं और खाद की कालाबाजारी की जा रही है. इसी को लेकर आज हम सभी किसानों ने पटेल तिराहे पर प्रदर्शन कर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. अगर हमारी मांगे जल्दी पूरी नही हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा.

बता दें कि मौजूदा समय में आलू और सरसों की बुआई में किसानों को एनपीके खाद की जरूरत है, लेकिन खाद न मिलने से परेशान किसान पिछले कई दिनों से समिति के चक्कर लगा रहे हैं.

22 नवंबर को लखनऊ में होगी ऐतिहासिक किसान महापंचायत, पूर्वांचल में तेज होगा आंदोलन: टिकैत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT