राम मंदिर न्यास के सदस्य विश्वप्रसन्न तीर्थ ने अयोध्या में राज्य भवन बनाने का दिया सुझाव
राम मंदिर न्यास के सदस्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ ने सोमवार को अयोध्या में सभी राज्यों के भवन स्थापित करने और लगभग एक हजार एकड़ भूमि…
ADVERTISEMENT
राम मंदिर न्यास के सदस्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ ने सोमवार को अयोध्या में सभी राज्यों के भवन स्थापित करने और लगभग एक हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर उस पर रामायण के सजीव प्रसारण करने का सुझाव दिया.
पेजावर मठ से जुड़े तीर्थ ने कहा कि राम मंदिर के पास इन सुविधाओं के होने से आने वाले भक्तों को ‘राम दर्शन’ के साथ-साथ ”भारत दर्शन” भी होंगे.
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राम मंदिर के बाहरी घेरे में राज्यों के भवन होने चाहिए जो उनकी अनूठी संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हों.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “उन्होंने अयोध्या के आसपास भूमि के एक बड़े हिस्से (लगभग एक हज़ार एकड़) का अधिग्रहण करके ‘सजीव रामायण’ चलाने का सुझाव दिया है, जहां तीर्थयात्री भगवान राम से जुड़ी सभी घटनाओं को देख सकते हैं.”
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राम मंदिर के बाहरी घेरे में राज्यों के भवन होने चाहिए जो उनकी अनूठी संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हों.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT