वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह नहीं रहे, अयोध्या में हार्ट अटैक से हुआ निधन

यूपी तक

वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह का अयोध्या में हार्ट अटैक से निधन हो गया. पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को याद किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Banbir Singh file pic.
Banbir Singh file pic.
social share
google news

Banbir Singh Died: वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के अयोध्या से संवाददाता बनबीर सिंह अपने अयोध्या स्थित आवास पर मृत पाए गए. सोमवार रात वो अपने आवास पर अकेले थे सुबह घर खोले जाने पर उन्हें मृत पाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से निधन की पुष्टि की. निर्भीक और जुझारू पत्रकार के तौर पर पिछले करीब तीन दशकों में बनवीर सिंह ने पत्रकार के तौर पर अयोध्या फैजाबाद मंडल में अपनी बड़ी पहचान बनाई थी. 

2005 में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की सबसे पहले रिपोर्टिंग कर सुर्खियों में आए बनवीर सिंह की पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान थी. राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर राम जन्मभूमि पर आए फैसले और मंदिर निर्माण तक की पल-पल की रिपोर्टिंग बनबीर सिंह ने अपने कमरे और अपने कलम से की थी. अयोध्या जिले में उन्होंने 1998 से पत्रकारिता की  शुरुआत आज अखबार से की. कुछ सालों बाद लगभग 2003 में बनबीर सिंह ने हिंदुस्तान अखबार जॉइन कर लिया. 

7 सालों तक अलग- अलग अखबारों में रहने के बाद 2005 में जब राम जन्मभूमि पर आतंकियों का हमला हुआ उसी वक्त बनवीर ने टीवी के लिए काम किया और आजतक के लिए उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग की शुरुआत की. करीब दो दशकों तक आजतक से जुड़े रहे बलवीर सिंह मूलत खोजी पत्रकार थे. जुलाई 2005 में आजतक से जुड़ने के बाद बनवीर ने कई खोजपरक रिपोर्ट की. बनबीर ने लगातार कड़ी मेहनत कर अयोध्या में उन्होंने विशिष्ट पहचान बनाई थी. 

एक जुझारू और कर्मठ पत्रकार के साथ-साथ एक शानदार इंसान के तौर पर भी लोग उन्हें जानते हैं. अयोध्या आने वाला देश का शायद ही कोई ऐसा पत्रकार हो जो बनबीर सिंह को न जानता हो. अपनी हंसमुख प्रवृत्ति और हरदिल अज़ीज़ होने की वजह से बनबीर पत्रकारों के बीच भी सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे. पत्रकार जगत के साथ-साथ फैजाबाद अयोध्या मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं ने बनबीर सिंह के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं दी हैं.
 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp