Ram Mandir: 22 जनवरी को यूपी में बंद रहेंगी इन चीजों की दुकानें, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ram Mandir Update:  22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस समारोह के लिए विशेष अनुष्ठान शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में मांस/ मछली और मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. यूपी सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

आज राम मंदिर में होगा होगा ‘गणेश पूजन’

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जारी अनुष्ठान के क्रम में बृहस्पतिवार को ‘गणेश पूजन’ और ‘वरुण पूजन’ किया जाएगा. आपको बता दें कि रामलला की मूर्ति को बुधवार रात को गर्भगृह के अंदर लाया गया और तकड़े ‘कलश पूजन’ किया गया.

पुजारी अरुण दीक्षित ने बताया, “राम लल्ला की मूर्ति गर्भगृह में प्रवेश कर गई है. यह ‘विराजमान’ (स्थापित) नहीं हैं.” उन्होंने कहा,‘‘ आज ‘गणेश पूजन’ और ‘वरुण पूजन’ होगा. उन्होंने कहा कि 121 पुजारियों को उनके पूजा कार्य सौंपे जाएंगे और मंदिर परिसर में गर्भगृह के बाहर वास्तु पूजा होगी. दीक्षित ने कहा कि आज प्रतिमा को पानी में रखा जाएगा जिसे ‘जलाधिवास’ कहा जाता है.

राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार, अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी और इसके दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT