Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को मिलेगा ये खास गिफ्ट!
नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
Ram Mandir News: नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी.
ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.
100 चार्टर्ड प्लेन और 8 हजार से ज्यादा मेहमान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए 100 चार्टर्ड फ्लाइट्स के अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है. बता दें कि सीएम योगी ने ये बात अयोध्या से अहमदाबाद फ्लाइट के उद्घाटन के लिए आयोजित वर्चुअल समारोह में बोली. अयोध्या में 22 जनवरी को कमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन से 8000 से ज्यादा मेहमान आएंगे. इनमें देश के अलावा विदेश से आने वाले मेहमान भी शामिल हैं.
देश-विदेश से आएंगे मेहमान
देश-विदेश से 40 से अधिक VVIP मेहमान अपने प्लेन से अयोध्या आना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने 21 और 22 जनवरी की अनुमति प्रशासन से मांगी है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 1 लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद है. अयोध्या एयरपोर्ट पर आठ शहरों से कर्मशियल और चार्टर्ड फ्लाइट्स के लैंड करने की संभावना है, इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT