यूपी में योगी कैबिनेट विस्तार की आ गई डेट! ओपी राजभर बनेंगे मंत्री, जानें इस दावे में कितना दम

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) को पाला बदले हुए काफी वक्त गुजर गया. भाजपा के खेमे में आए ओमप्रकाश राजभर को उम्मीद थी कि बीजेपी में उन्हें कोई ना कोई बड़ा मंत्रिमंडल मिल जाएगा लेकिन मंत्री बनने का इंतजार ऐसा है कि वह खत्म ही नहीं हो रहा. पिछले 6 महीने में ओमप्रकाश राजभर तीन बार यह दावा कर चुके हैं कि वह जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं. पहले दावा उन्होंने नवरात्र के वक्त मंत्रिमंडल विस्तार की बातें कहीं. फिर दीपावली का वक्त दिया. अब ओमप्रकाश राजभर का रहे हैं कि खरवास के बाद उनके मंत्री बनना तय है.

यूपी में योगी कैबिनेट विस्तार की आ गई डेट!

बार-बार मंत्री बनने के मुहाने पर पहुंचकर ओमप्रकाश राजभर की किस्मत दगा दे जाती है. पिछले 6 महीने में कम से कम आधा दर्जन भर ओमप्रकाश राजभर अमित शाह जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं. जब भी मुलाकात होती है तो चर्चा इसी बात की होती है कि वह कब मंत्री बनेंगे. इस बार भी चर्चा इसलिए निकली क्योंकि बुधवार शाम को ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में पहले जेपी नड्डा से मुलाकात की. फिर गुरुवार की सुबह अमित शाह से उनकी मुलाकात की. करीब हफ्ते पर पहले ओमप्रकाश राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं. ऐसे में कयास लगना लाजमी था क्या एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है.

ओपी राजभर के दावे में कितना दम

बता दें कि गुरुवार को अमित शाह से दो अहम मुलाकात हुई एक ओमप्रकाश राजभर की और दूसरी दारा सिंह चौहान की. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक खरवास के बाद लेकिन 22 जनवरी के बाद ही कोई मंत्रिमंडल विस्तार शक्ल लेगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दारा सिंह चौहान को अपने कैबिनेट में लेने के लिए बहुत उत्सुक नहीं है. यूं कहें वह पाला बदलकर आने के बावजूद घोसी चुनाव हारने की वजह से योगी नहीं चाहते की दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में लिया जाए. लेकिन ओमप्रकाश राजभर को लेकर अब मुख्यमंत्री के मन की खटास दूर हो चुकी है, ऐसा उनके करीबी भी मानते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

बहरहाल, ओमप्रकाश राजभर का दावा है कि वह 14 जनवरी के बाद और 22 जनवरी के पहले योगी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. लेकिन बीजेपी के उच्च सूत्रों के मुताबिक 22 जनवरी के पहले कैबिनेट विस्तार की कोई संभावना नहीं है. अब देखना यह है कि ओमप्रकाश राजभर आगे कौन सा स्टैंड लेते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT