बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कांग्रेस-BJP में बताया ये फर्क, रामलला को लेकर ये कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

इकबाल अंसारी-फाइल फोटो
इकबाल अंसारी-फाइल फोटो
social share
google news

Ayodhya Iqbal Ansari News: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा की. अब रामलला के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ पड़ी है. हर कोई रामलला के दर्शन कर लेना चाहता है. इन सब के बीच राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के मुख्‍य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कई बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने अयोध्‍या के मुद्दे को खत्‍म कर दिया है और अब सभी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ‘सारी कलह’ को खत्म करने की नसीहत पर अमल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज के तीर भी छोड़े हैं. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या कहा?

अंसारी ने कांग्रेस को लेकर ये कहा

इकबाल अंसारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे वालिद साहब (हाशिम अंसारी) जब जिंदा थे तो वह सबसे कहते रहे कि कांग्रेस ने बाबरी मस्जिद के अंदर मूर्ति रखवाई, कांग्रेस ने मस्जिद तुड़वाई, कांग्रेस ने दंगा करवाया, कांग्रेस ने ही मंदिर का शिलान्‍यास कराया. हम तो कहते हैं कि इस हुकूमत (भाजपा सरकार) में तो कम हो रहा है. इस सरकार ने तो केवल इमारत ही बनवाई है, और कुछ नहीं हुआ. भाजपा ने तो राम मंदिर मुद्दे को खत्‍म किया है.”

 

 


अंसारी ने काशी-मथुरा मुद्दे पर कही ये बात

काशी और मथुरा का मुद्दा भी गरमाने के मुद्दे पर अंसारी ने कहा, "मुल्‍क में जब तक राजनीति जिंदा रहेगी, तब तक यह सब होता रहेगा. कांग्रेस ने क्‍या किया? जो आज हो रहा है, वही कांग्रेस भी करती रही."

'राम दिसंबर 1949 से वहीं हैं'

अंसारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'अयोध्‍या में राम कल नहीं आये हैं, वह तो दिसंबर 1949 से वहीं पर हैं.' मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाया था. कोर्ट ने विवादित स्‍थल पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्‍या में किसी प्रमुख स्‍थान पर 5 एकड़ जमीन देने को कहा था. वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT