Ayodhya Weather Today: अयोध्या में आज ‘रश्मिरथी’ भी करेंगे रामलला का स्वागत, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Weather Today: आज 22 जनवरी है. बता दें कि 22 जनवरी ही वही तारीख है, जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. ऐसे में आज अयोध्या में मौसम कैसा रहेगा, वहां कितनी ठंड रहेगी, इसे जानने के लिए लोग उत्सुक हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज अयोध्या में कैसा तापमान रहेगा?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज अयोध्या में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि आज अयोध्या में ‘सूर्य देवता’ के दर्शन होंगे.

राष्ट्रपति ने मोदी को पत्र लिखकर ये कहा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में जश्न का माहौल भारत की शाश्वत आत्मा की एक निर्बाध अभिव्यक्ति और देश के पुनरुत्थान में एक नए चक्र की शुरुआत है. राष्ट्रपति ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में यह बात कही.

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे दो पन्नों के पत्र में, राष्ट्रपति ने कहा, “जैसा कि आपने अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने नए मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जाने के वास्ते खुद को तैयार किया है. मैं केवल उस अद्वितीय सभ्यतागत यात्रा की कल्पना कर सकती हूं, जो पवित्र परिसर में आपके द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम के साथ पूरी होगी.”

मोदी द्वारा किए गए 11 दिवसीय कठोर ‘अनुष्ठान’ का उल्लेख करते हुए मुर्मू ने कहा कि यह न केवल एक पवित्र अनुष्ठान है, बल्कि भगवान राम के प्रति त्याग और समर्पण का एक सर्वोच्च आध्यात्मिक कार्य भी है. राष्ट्रपति ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में जश्न का माहौल भारत की शाश्वत आत्मा की एक निर्बाध अभिव्यक्ति है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT