Ayodhya Ram Mandir: प्रोपर्टी रेट में 100% उछाल, जमीन-फ्लैट की मांग में अयोध्या ने गोवा को पछाड़ा
Ram Mandir in Ayodhya: अयोध्या में जमीन और फ्लैट की मांग में 90 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है. अयोध्या का नाम अचानक से देश के रियल एस्टेट कारोबार में छा गया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: इस समय पूरे देश का ध्यान राम नगरी अयोध्या की तरफ है. अयोध्या में आखिरकार भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. अयोध्या को लेकर राज्य की योगी सरकार और मोदी सरकार एक्शन मोड में हैं. अयोध्या में लगातार विकास की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट, होटल, विश्वविद्यालय ना जाने क्या-क्या अयोध्या में बन रहा है. इसी बीच अयोध्या के रियल एस्टेट कारोबार में भी काफी उछाल आया है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली एनसीआर के लोग अयोध्या में जमीन या फ्लैट की पूछताछ कर रहे हैं. इस पूछताछ में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. एनसीआर के लोग अयोध्या में जमीन या फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं.
90 प्रतिशत बढ़ी मांग
हमारे सहयोगी आज तक ने कई रियल एस्टेट डीलरों से बात की. इस दौरान डीलरों ने बताया कि अयोध्या में जमीन और फ्लैट की मांग में 90 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है. अयोध्या का नाम अचानक से देश के रियल एस्टेट कारोबार में छा गया है. फिलहाल अयोध्या रियल एस्टेट की डिमांड वाले टॉप शहरों में से एक शहर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अयोध्या में 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े जमीनों के रेट
रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 1 साल में ही अयोध्या में जमीनों के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है. पिछले 1 साल के अंदर अयोध्या में जमीनों के दामों में 100 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है.
गोवा को भी छोड़ा पीछे
नोएडा के एक रियल एस्टेट एजेंट केके शर्मा ने दावा करते हुए बताया है कि अयोध्या के लिए क्वेरीज़ यानी पूछताछ करने वालों की संख्या इस समय गोवा, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे अन्य पर्यटन स्थलों से भी ज्यादा है. लोग अयोध्या में जमीन और फ्लैट खरीदा चाह रहे हैं.
राम मंदिर का हुआ असर
केके शर्मा का कहना है कि ये सब राम मंदिर की वजह से हुआ है. अयोध्या लंबे समय से एक पर्यटन स्थल रहा है, लेकिन जब से राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, यह शहर पर्यटन मानचित्र पर रेखांकित हुआ है. पूरे एनसीआर के लोग आमतौर पर गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य में बाहरी संपत्तियों में निवेश की मांग करते हैं. मगर अब लोग अयोध्या की तरफ देख रहे हैं. ऐसे में रियल स्टेट के खिलाड़ियों की नजर भी अयोध्या की तरफ आ गई है.
ADVERTISEMENT
ब्लू हाउस कंसल्टिंग के सह-संस्थापक उज्जवल मिश्रा का कहना है कि ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंटों के निवासी जो रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं, उनकी नज़र उनके जीवन स्तर जैसी ही रहने की जगह पर है. इसलिए, वे ऐसे फ्लैट की तलाश अयोध्या में कर रहे हैं, जिसमें वह रहते हैं. ऐसे में रियल एस्टेट की कंपनियां भी अयोध्या के लिए परियोजनाओं पर नजर रख रही हैं.
ऐसे में कह सकते हैं कि जल्द ही आपको अयोध्या में बड़ी-बड़ी रिहाइसी इमारतों का निर्माण देखने को मिल जाए. माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या के विकास के भी मार्ग खुल गए हैं.
(अभिषेक आनंद के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT