राम लला विराजमान हों और…बाबरी के लिए लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिया बड़ा बयान
Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है. सोमवार को रामलला की…
ADVERTISEMENT
Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है. सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. इसी बीच बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है.
इकबाल अंसारी ने कही ये बात
अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा कि, ‘अयोध्या धर्म की नगरी है.अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जितने भी लोग अयोध्या आए हैं सभी का स्वागत है. हम चाहते हैं कि भगवान राम विराजमान हों लोग उनका दर्शन-पूजान करें और उनके बताए रास्ते पर चलें. हर धर्म इंसानियत का प्रतीक है. हर धर्म यही सिखाता है कि आपस में बैर नहीं होना चाहिए, आपस में मेल जोल होना चाहिए.’
जाएंगे राम लला का दर्शन करने
बता दें कि पिछले दिनों यूपीतक से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर बात कही थी. इकबाल अंसारी ने कहा कि, ‘मंदिर के अंदर दर्शन करने भी जरुर जाएंगे. मैं सारे धर्मों का सम्मान करता हूं. ‘ इकबाल अंसारी ने आगे कहा कि, ‘अगर इसको लेकर कोई आवाज उठाता है या कुछ कहता है तो वह कहता रहे, उसकी परवाह नहीं है. वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे और राम मंदिर दर्शन करने भी जाएंगे. जो मंदिर-मस्जिद को लेकर राजनीति कर रहे हैं वह करते रहे उनकी परवाह उनको नहीं है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2019 में आया था फैसला
बता दें कि 9 नवंबर 2019 को एक ऐतिहासिक फैसले में शीर्ष अदालत ने राम जन्मभूमि स्थल का स्वामित्व हिंदू पक्ष को सौंपने का फैसला सुनाया. इकबाल अंसारी ने अदालत के फैसले का स्वागत किया था और सैकड़ों वर्ष पुराने इस विवाद का पटाक्षेप करने पर बधाई दी थी.
ADVERTISEMENT