‘खईके पान बनारस वाला’, गाने पर डांस करते-करते अचानक आई मौत, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स डांस करते-करते अचानक गिरा और फिर उठा ही नहीं. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. शख्स की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. 

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला अयोध्या जनपद के गांव पैगंबर नगर मजरे बसोढ़ी से सामने आया है. यहां की जोगियाना कॉलोनी में रहने वाले दिलशाद की घर पर ही किराने की दुकान थी. दिलशाद के इकलौते बेटे शमशाद की शादी 14 जुलाई को होनी थी. मगर 12 जुलाई को उसके पड़ोसी सिराज के पुत्र मनकू की शादी थी. इसी दौरान तेलपुजन के कार्यक्रम में डांस का कार्यक्रम चल रहा था. 

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दिलशाद भी ‘खईके पान बनारस वाला’ गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह गिर गया. पहले लोगों को लगा कि शायद उसे चक्कर आ गए. लोगों ने उसके ऊपर पानी छिड़का. मगर उसकी हालत में सुधार नहीं आया. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे म़त घोषित कर दिया. अब दिलशाद के डांस करते हुए और अचानक गिरने की वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में खूब वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिलशाद की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. जहां घर में बेटे की शादी की खुशियां थी और शादी की तैयारियां चल रही थी तो वहीं अब युवक की मौत से परिवार में गम छा गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT