अयोध्या: पनीर पेटीज में निकली हड्डी? बेकरी मालिक सलीम ने कहा- टूथपिक है, जानिए पूरा मामला

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News: श्रावण मास के दौरान अयोध्या सिटी की एक बेकरी की दुकान में पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हंगामा मच गया. यह मामला कोतवाली तक पहुंच गया, जिसके बाद शिकायतकर्ता युवक की तहरीर पर बेकरी मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जबकि खाद्य विभाग की टीम ने शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति होने के बाद भी मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचने को लेकर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, इस मामले को लेकर अयोध्या के साधु सतों ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की घटना को शर्मनाक बताया है.

वहीं, दूसरी तरफ बेकरी के मालिक मोहम्मद सलीम ने यूपी तक को बताया है कि जिसे हड्डी कहा जा रहा है वह हड्डी नहीं बल्कि टूथपिक (खाने के बाद दांत साफ करने वाली तीली) का टुकड़ा था. फिलहाल बेकरी को प्रशासन ने बंद कर सील कर दिया है.

आखिर हुआ क्या था?

अयोध्या के रहने वाले 2 साथी युवक अर्पित और अभिनव तिवारी शहर की एक बेकरी पर पेटीज खाने के लिए गए हुए थे. पनीर पेटीज खाते हुए उन्हें कोई चीज चुभी तो उन्होंने उसे मुंह से निकाल कर देखा तो वह हड्डी का टुकड़ा निकला. शिकायतकर्ता की मानें तो उन्होंने जब इसकी शिकायत दुकानदार से की गई तो उसने और उसके कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए.

शिकायतकर्ता अभिनव तिवारी ने कहा, “पेटीज ली हम लोगों ने और फिर खाने लगे. हमने कहा कि पीस आ रहा है दांत में. मैंने कहा कि यह क्या है. कैमरे में वहां पर चेक करेंगे तो वहां पर…पीस निकला. फिर मैंने बोला कि यह क्या है. मैंने कहा कि पनीर पेटीज में पीस निकल रहा है. दुकानदार ने कहा कि गलती हो गई. मैंने कहा सावन चल रहा है और ऊपर से मंगलवार है. हम ब्राह्मण आदमी ये नहीं खाते हैं, ये दुनिया जानती है.”

सावन माह में प्रतिबंध के बावजूद पनीर पेटीज में हड्डी मिलने की घटना को अयोध्या के संतो ने शर्मनाक बताया है. उन्होंने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खाद्य विभाग भेजा ये नोटिस

पनीर पेटीज में हड्डी मिलने की घटना की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने भी बेकरी दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बेकरी दुकानदार को केवल शाकाहारी खाद्य पदार्थ बेचने का ही लाइसेंस प्राप्त था. वहीं, श्रावण मास में रेस्टोरेंट्स और होटलों को नॉनवेज बेचना प्रतिबंधित किया गया है. बावजूद इसके बेकरी दुकानदार द्वारा अवैध तरीके से नॉनवेज सामग्री बेचने को लेकर खाद्य विभाग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. बेकरी दुकान से लिए गए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT