अयोध्या: विश्व प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा आज से, 15 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद
Ayodhya News: अयोध्या की विश्व प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा आज यानी एक नवंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए अयोध्या में 15 लाख से…
ADVERTISEMENT
Ayodhya News: अयोध्या की विश्व प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा आज यानी एक नवंबर से शुरू हो रही है. इसके लिए अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. आज अक्षय नवमी की तिथि से शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा कल 2 नवंबर की रात 10:33 बजे तक चलेगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रशासन के द्वारा इंतजाम भी किए गए हैं. आपको बता दें कि पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण के चलते सैकड़ों वर्ष पुरानी परिक्रमा बाधित रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को 5 जोन में बांटा गया है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है, साथ ही डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है. बता दें कि परिक्रमा में किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है.
क्या है इसकी धार्मिक मान्यता?
राम जन्मभूमि अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास की वजह से 14 कोस की परिक्रमा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि परिक्रमा मार्ग पर एक पग चलने से पूर्व जन्म के पाप धुल जाते हैं. कोसी परिक्रमा अक्षय नवमी की तिथि को करने की विशेष मान्यता है.
अयोध्या: स्कूल जा रही छात्रा को बीच राह रोककर युवक की छेड़छाड़, मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT