अयोध्या के सर्वांगीण विकास और विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के निर्देश

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या के सर्वांगीण विकास एवं विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरफ पूरा देश व दुनिया देख रही है इसलिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए अयोध्या को विकास पथ पर अग्रसर करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सोमवार को ‘अयोध्या महायोजना-2031’ का प्रस्तुतीकरण किया गया.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप धर्म नगरी अयोध्या का समग्र विकास प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने अयोध्या महायोजना को 84 कोस की शास्त्रीय सीमा तक विस्तारित करने के भी निर्देश दिए. साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में कॉमन बिल्डिंग कोड लागू किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में चौराहों का नामकरण यहां की पौराणिक स्मृतियों व परम्पराओं से जुड़े महान चरित्रों के आधार पर किया जाए.

सीएम योगी ने अयोध्या को ‘हरित अयोध्या’ के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सरयू नदी में चलने वाली नाव, स्टीमर इत्यादि हरित ईंधन पर आधारित हों. साथ ही कहा कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर के आसपास के क्षेत्र तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में पर्यावरण अनुकूल वाहनों के संचालन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे यह क्षेत्र प्रदूषण रहित रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आगरा के लोग अगले साल से मेट्रो का सफर कर सकेंगे, काम तेज गति से चल रहा है: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT