लखीमपुर खीरी हिंसा: FSL रिपोर्ट पर SKM बोला- ‘मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष का दोष साबित’
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में FSL रिपोर्ट पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रतिक्रिया दी है. एसकेएम…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में FSL रिपोर्ट पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रतिक्रिया दी है.
एसकेएम ने बयान जारी कर कहा है, “लखीमपुर खीरी हत्याकांड की एक फॉरेंसिक जांच से पता चला है कि घटना में आशीष मिश्रा टेनी और उनके सहयोगी की बंदूक से गोली चलाई गई थी. यह एसकेएम के रुख की पुष्टि करता है कि किसानों पर गोली चलाई गई थी और स्पष्ट रूप से राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के दोष को साबित करता है.”
बयान में आगे कहा गया, “कल (8 नवंबर) सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपनी सुनवाई में ‘एक व्यक्ति की रक्षा’ करने के लिए यूपी सरकार के प्रयासों की ओर भी इशारा भी किया था. मामले के तथ्य अब पूरी तरह से स्थापित हो गए हैं. फिर भी मोदी और योगी सरकार बेशर्मी से मंत्री और उनके बेटे को बचा रही है. एसकेएम फिर से अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी, गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की अपनी मांग दोहराता है.”
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में FSL रिपोर्ट के आधार पर एक बड़ी बात सामने आई है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के आरोपी अंकित दास और आशीष मिश्रा के लाइसेंसी असलहा की बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है किलखीमपुर पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवॉल्वर को जब्त किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: FSL रिपोर्ट से फायरिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT