कासगंज केस: पुलिस कस्टडी में मौत पर अल्पसंख्यक आयोग ने UP प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में राज्य प्रशासन से 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है.

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को लेटर भेजकर रिपोर्ट तलब की है.

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में आई खबर पर संज्ञान लेते हुए हमने डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र लिखा. 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.’’

गौरतलब है कि कासगंज में अल्ताफ नामक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि इस युवक ने खुदकुशी की थी. वहीं, मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कासगंज केस: ओवैसी बोले- ‘अल्ताफ का हुआ मर्डर, पुलिस ने पिता को डराकर लिया बयान’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT