'जनता करेगी फैसला..', धनंजय सिंह ने पोस्टर लगाकर कर दिया बड़ा ऐलान! सियासी हलकों में चर्चा तेज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अपहरण और रंगदारी के केस में 7 साल कैद की सजा हुई है.

social share
google news

Uttar Pradesh News : जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अपहरण और रंगदारी के केस में 7 साल कैद की सजा हुई है. सजा के बाद उनके राजनीतिक करियर पर ग्रहण लग गया है. अदालत ने सात साल की सजा मिलने के बाद वो अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस बीच इलाके में धनंजय सिंह के नाम के नए पोस्टर लगाए गए है जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. 

जौनपुर में लगे पोस्टर 

धनंजय सिंह के नाम से जौनपुर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. जिनमें एक तरफ उनकी तस्वीर है और दूसरी तरफ बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हैं. 'जनता करेगी फैसला.' ये पोस्टर किसने लगवाएं इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है.  बता दें कि धनंजय सिंह, जौनपुर लोकसभा सीट (Jaunpur Loksabha Seat) से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगवाकर ऐलान भी कर दिया था.

पत्नी के चुनाव लड़ने के कयास

बता दें कि धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद सियासी माहौल गरम है. कयास लग रहे हैं कि अब वह अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं, जो जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. श्रीकला रेड्डी, धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT