कन्नौज में अखिलेश की रैली में भीड़ ने कर दिया धुआं-धुआं! जानिए UP Tak के रिपोर्टर ने क्या देखा
Lok Sabha Chunav: कन्नौज लोकसभा सीट पर खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. कन्नौज में अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी रैली हुई है. इस दौरान वहां का नजारा देखने वाला था.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Chunav: कन्नौज लोकसभा सीट पर खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. अखिलेश, समाजवादी पार्टी के इस गढ़ को भारतीय जनता पार्टी से वापल हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. दरअसल साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भाजपा के सुब्रत पाठक ने कन्नौज सीट से हरा दिया था. अखिलेश के लिए ये सीट इसलिए भी खास है क्योंकि अखिलेश ने अपनी चुनावी राजनीति का प्रारंभ कन्नौज सीट से ही किया था और वह कई बार यहां से सांसद रह चुके हैं.