लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: सहारनपुर में PM मोदी बोले- 'देश कह रहा है 4 जून, 400 पार'

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:24 PM • 06 Apr 2024

    देश कह रहा है 4 जून, 400 पार: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है. इसलिए ही पूरा देश कह रहा है- 4 जून, 400 पार!"

  • 12:23 PM • 06 Apr 2024

    भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है: पीएम मोदी

     

    पीएम मोदी ने कहा, "आज भाजपा का स्थापना दिवस है. बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है. भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा के नारा नहीं बल्कि हमारे article of faith है."

  • 12:20 PM • 06 Apr 2024

    आपने आशीर्वाद में कमी नहीं रखी और मोदी ने मेहनत में कमी नहीं छोड़ी: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, "मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

     

  • 12:06 PM • 06 Apr 2024

    सहारनपुर में शुरू हुई पीएम मोदी की रैली

    सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:34 AM • 06 Apr 2024

    रामपुर से बसपा प्रत्याशी ने कही ये बात

     

    रामपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जीशान खां ने चुनाव और सपा नेता आजम खान से जुड़ी खबरों को लेकर अपनी राय रखी है. नीचे वीडियो में देखिए उन्होंने क्या-क्या कहा?

     

  • 10:54 AM • 06 Apr 2024

    अखिलेश को लेकर आपस में भिड़े मुरादाबाद के मुसलमान

     

    मुरादाबाद के मुसलमान आपस में ही भिड़ गए, यहां किसी ने कहा सपा जीतेगी, तो कोई बीजेपी के लिए वोट मांगने लगा. नीचे वीडियो देखिए क्या कह रहे हैं ये मुसलमान और क्या है इनकी चुनावी राय?

     

  • ADVERTISEMENT

  • 09:34 AM • 06 Apr 2024

    जाट लैंड से जयंत चौधरी को लगने जा रहा है तगड़ा झटका?

     

    BJP का हाथ थामने के बाद जयंत चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कैराना के भैंसवाल गांव के लोगों ने यूपी Tak से बातचीत के दौरान रालोद प्रमुख के NDA में शामिल होने के फैसले पर आपत्ति जताई है.

     

  • 09:01 AM • 06 Apr 2024

    सीएम योगी ने अपराधियों को लेकर दिया बड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के समर्थन में जनसभा करने के लिए अलीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, "जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, उसका 'राम नाम सत्य' तय है."

     

  • 08:37 AM • 06 Apr 2024

    आकाश आनंद ने किया ये बड़ा ऐलान

    बसपा चीफ मायावती ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "विकास है बीएसपी, विचार है बीएसपी, विश्वास है बीएसपी साथियों अगले 30 दिनों तक मैं उत्तर प्रदेश के कोने कोने में आदरणीय बहन जी के दिये हुए गवर्नेंस मॉडल को जनता के बीच रखूंगा और ये भी बताऊंगा कि आज आदरणीय बहन जी का गवर्नेंस मॉडल ही हमारे देश को बचा सकता है. सिर्फ बहन जी का गवर्नेंस मॉडल ही है जिससे युवाओं को नौकरियां, महिलाओं को सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान मिल सकता है. आदरणीय बहनजी के विकास को, बीसपी के विचार को और आप सभी के बीएसपी में मजबूत हुए विश्वास को इस बार जीत की लौ में बदलना ही होगा. जय भीम, जय भारत."

     

     

  • 08:14 AM • 06 Apr 2024

    इस बार वरुण की जितिन प्रसाद हैं पीलीभीत में भाजपा उम्मीदवार

    आपको बता दें कि इस बार भाजपा ने वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काटकर उनकी जगह यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने के बाद वरुण ने कहा कि वह पीलीभीत के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे, भले ही वहां के सांसद रहे य न रहें.

  • 08:09 AM • 06 Apr 2024

    मेनका ने वरुण को लेकर कही ये भावुक बात

    यूपी Tak से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने कहा, "मुझे गर्व है कि वरुण ने पीलीभीत का इतना अच्छा ख्याल रखा और जब अब उन्होंने छोड़ा है तो बहुत लोग वहां पर रोए हैं. मुझे पुूरी उम्मीद है कि आगे जो भी वरुण करेगा वो देश के लिए अच्छा होगा."

follow whatsapp

ADVERTISEMENT