लाइव

UP Lok Sabha Election News Live: प्रियंका रायबरेली-अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:42 PM • 05 May 2024

    प्रियंका रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में लोकसभा चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगी तथा दोनों सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सोमवार से उत्तर प्रदेश के इन संसदीय क्षेत्रों में डेरा डालेंगी

  • 03:16 PM • 05 May 2024

    जौनपुर से कट सकता है श्रीकला का टिकट

    तीसरे चरण के मतदान से पहले जौनपुर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुत्रों के मुताबिक मायवती, जौनपुर से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दे सकती हैं. बसपा ने फिलहाल जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • 12:26 PM • 05 May 2024

    राजभर ने कही ये बात

    मऊ में चुनाव प्रचार के दौरान दलित परिचय समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर  ने कहा कि, 'हम बेशक भाजपा से समझौता किए हैं लेकिन जिस दिन आपके ऊपर आंच आएगी सबसे पहले अगर कोई इस्तीफा देगा तो वो ओमप्रकाश राजभर है. हम जो बात कहते हैं, वह करते हैं. इसके बाद वह अपने बेटे का जिक्र करते हुए बोले- दिल्ली में जिसे लड़ना है वह एक शेर का बच्चा है. शेर का बच्चा गीदड़ नहीं होगा, हमेशा शेर ही रहेगा.  जितने लोग लड़ रहे हैं उनकी औकात नहीं है, उसके सामने बात करने की. देश के गृहमंत्री, देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिना चुनाव जीते उनसे बात करने का हैसियत रखता है. आपलोग जानते हैं न, मैं उनका बाप हूं.

  • 11:35 AM • 05 May 2024

    राजा भैया ने अमित शाह से की मुलाकात

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के ठीक  पहले 7 बार के विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की है. अमित शाह से राजा भैया की ये मुलाकात शनिवार शाम बेंगलुरु में हुई है. जानकारी के मुताबिक मुलाकात में राजा भैया के प्रभाव वाली सीट पर किस तरह से जीत दर्ज हो, इसके साथ ठाकुरों की नाराज़गी को लेकर भी बात हुई है.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:31 AM • 05 May 2024

    पीएम की होगी रैली

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को इटावा व सीतापुर में जनसभा और अयोध्या में रोड शो करेंगे. वहीं शाम 5 बजे पीएम अयोध्या पहुंचेंगे। जहां श्रीराम लला का दर्शन करने के बाद श्री जन्मभूमि पथ सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो करेंगे. सीएम योगी इटावा के भरथना में पीएम मोदी की जनसभा और अयोध्या के रोड शो में शामिल होंगे.

  • 08:22 AM • 05 May 2024

    राम नगरी में आज प्रधानमंत्री करेंगे रोड शो

    अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. शाम 5 बजे पहुंचेंगे अयोध्या. रामलला के दर्शन के बाद सुग्रीव किला जन्मभूमि पथ से नया घाट लता चौक तक पीएम रोड शो करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह रोड शो में पीएम के साथ रहेंगे. दो किलोमीटर में जगह-जगह पीएम का स्वागत और पुष्प वर्षा होगी. रोड शो से पहले रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे पीएम. 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:19 AM • 05 May 2024

    जल्द हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

    राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बसपा का दामन थाम सकते हैं, अगर ऐसा नहीं होता है तो मायावती की पार्टी के साथ उनका गठबंधन गठबंधन भी हो सकता है. बीएसपी अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर काफी सॉफ्ट कॉर्नर रख रही है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT