लाइव

UP Lok Sabha Election Live: यूपी में काउंटिंग से पहले बवाल, अखिलेश यादव ने ये कैसा वीडियो किया ट्वीट?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:47 PM • 03 Jun 2024

    काउंटिंग शुरू होने से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप, क्या कर रही पुलिस?

    यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू होने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा है कि यूपी पुलिस विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर रही है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख व पुलिस प्रमुख इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें. अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो. ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाए व प्रशासनिक रूप से निरुद्ध किये गये लोगों को तुरंत मुक्त किया जाए. जब समस्त राजनीतिक दल शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन भी ऐसा कोई अनैतिक कार्य न करे, जिससे जन-आक्रोश पनपे. आशा है ऐसे पक्षपाती डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत हटाया जाएगा और मतगणना को शांति के वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा.' देखिए अखिलेश ने क्या वीडियो ट्वीट किया.

     

  • 11:49 AM • 03 Jun 2024

    ओपी राजभर का विपक्षी दलों पर हमला

    ओपी राजभर ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, "4 जून को देखिएगा ये खटाखट-खटाखट हवाई जहाज में बैठेंगे, कोई इटली जाएगा, कोई जापान जाएगा... खटाखट खटाखट भागेंगे." कैबिनेट मंत्री ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "एक दिन वो आएगा जब ये लोग सड़क पर कटोरा लेकर वोट के लिए भीख मांगेंगे और कोई देगा नहीं."

     

  • 11:35 AM • 03 Jun 2024

    नौजवान एक बार फिर कह रहा है मेरा रंग दे बसंती चोला: अखिलेश

    अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा सरकार ने पेपर लीक करवाए. देश को सबसे बड़ी बेरोजगारी में धकेल दिया. नौजवान एक बार फिर कह रहा है मेरा रंग दे बसंती चोला."

  • 11:28 AM • 03 Jun 2024

    प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश ने किया बड़ा दावा

    लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा चीफ अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया. अखिलेश यादव ने कहा, "चुनाव खत्म हो चुका है. कई Exit Poll सामने आए हैं. पर हमारा एग्जिट पोल कहता है कि इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीट यूपी में लेगा. सवाल पीएम के चेहरे का नहीं सवाल साफ सुथरे चेहरे का है. जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग, उतना ही नीचा होता है उसका पतन." 

  • ADVERTISEMENT

  • 08:18 AM • 03 Jun 2024

    अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, ''जो बेचारे सत्ता के दबाव में टीवी के स्क्रीन पर झूठे आंकड़े देने को मजबूर हैं वो भी अकेले में दबी जुबान में कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है. ये विवश लोग चार जून को सही नतीजे आने पर जनता को मुंह दिखा सकें, इसीलिए ये कह रहे हैं कि 13 महत्वपूर्ण राज्यों में कड़ी टक्कर, बाकी राज्यों में तो भाजपा की उपस्थिति वैसे भी शून्य के बराबर है.''

  • 08:17 AM • 03 Jun 2024

    चुनाव का नतीजा ‘मतगणना’ से आएगा, ‘मनगणना’ से नहीं: अखिलेश

    रविवार की शाम को सपा प्रमुख यादव ने 'एक्‍स' पर अपने दूसरे पोस्ट में कहा, ''चुनाव का नतीजा ‘मतगणना’ से आएगा, ‘मनगणना’ से नहीं! ‘मन की बात’ चुनाव पर लागू नहीं होती, वहां ‘जन की बात’ चलती है और जब जागरुक जनता चौकन्नी होती है तो किसी की भी मनमानी नहीं चलती है."

  • ADVERTISEMENT

  • 08:16 AM • 03 Jun 2024

    अखिलेश यादव ने जताई बड़ी आशंका

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) को 'भाजपाई एग्जिट पोल' करार देते हुए रविवार को कहा कि ‘‘घपला’’ करने की गुंजाइश बनाने के लिए की गई इस कवायद के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT