लाइव

UP Lok Sabha Election Live: गोंडा कार हादसे के बाद सामने आई करण भूषण सिंह की प्रतिक्रिया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:48 PM • 31 May 2024

    PM मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान साधना को लेकर राजभर ने ये कहा

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्याकुमारी में ध्यान साधना को लेकर विपक्ष के बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सभी अपने आराध्य को मांनते हैं उसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आराध्य को मान कर पूजा कर रहे हैं. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए सभी लोग स्वतंत्र हैं... जब राम मंदिर बना था तब भी विपक्ष ने उसका विरोध किया था."

     

  • 01:14 PM • 31 May 2024

    अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चिराग पासवान ने ये कहा

    अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन करने के बाद LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था. तभी से मेरे मन में इच्छा थी की पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं. कल जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ हमारा पूरा परिवार अयोध्या आया और प्रभु राम के दर्शन किए... आज हम जो भी हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और ये सदैव बना रहे इसी भाव से हम आए हैं."

     

  • 11:01 AM • 31 May 2024

    मिर्जापुर में ठाकुर समाज अनुप्रिया पटेल से है नाराज?

    अनुप्रिया पटेल के राजा भैया पर दिए गए बयान के बाद से ठाकुर समाज का एक तबका नाराज़ है. इसी क्रम में हमने बात की मिर्ज़ापुर के ठाकुरों से, सुनिए उन्होंने अनुप्रिया बनाम राजा भैया को लेकर क्या कहा.

     

  • 09:51 AM • 31 May 2024

    काफिले से हुई दुर्घटना पर करण भूषण की प्रतिक्रिया

    गोंडा कार हादसे में दो बच्चों की मौत के बाद सामने आई बीजेपी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह की प्रतिक्रिया, यूपी Tak पर घटना के बारे में विस्तार से बताया, पीड़ित परिवार को लेकर क्या कहा, सुनिए.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:46 AM • 31 May 2024

    अखिलेश और डिंपल ने पीएम मोदी पर कसा तंज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से एक जून तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो ध्यान लगाने वाले हैं. अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने तंज कसा है. देखिए ये रिपोर्ट.


     

  • 08:26 AM • 31 May 2024

    योगी के माफिया मिट्टी में मिल गए हैं वाले बयान पर उमर अंसारी ने क्या कहा ?

    मऊ में योगी जी ने जनसभा के दौरान कहा कि माफिया मिट्टी में मिल गए हैं बिना डरे मतदान करिए इस सवाल के जवाब पर कहा कि, "हमारा तो मानना है कि जो पैदा हुआ है वह मारेगा. आप भी मरेंगे हम भी मारेंगे और दफन होंगे आप मानो चाहे मत मानो. जो समझता है कि हम अमर हैं वह ऊपर से सर्टिफिकेट लेकर आए होंगे. "

  • ADVERTISEMENT

  • 08:13 AM • 31 May 2024

    उमर अंसारी ने कहा- 'यह चुनाव जनता बनाम भारतीय जनता पार्टी है'

    ओमप्रकाश राजभर के बेटे को आप सांसद बनाएंगे कि नहीं इस सवाल के जवाब पर कहा कि, "हम यहां पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय जी के हक में वोट मांगने के लिए आए हैं. मेरे परिवार में लोग अलग-अलग दलों में रहे हैं. 4 जून को पूर्वांचल में इनका सफाया होने जा रहा है. हमारे परिवार से 12 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है दिखाओ पूर्वांचल में ऐसा कोई परिवार. जिनका कोई इतिहास नहीं है वह हमको माफिया और गुंडा बताते हैं."

  • 08:07 AM • 31 May 2024

    ओम प्रकाश चाचा हमारे बड़े हैं- उमर अंसारी

     ओमप्रकाश राजभर से रिश्ते निभाने वाले सवाल पर कहा कि, "ओम प्रकाश चाचा हमारे बड़े हैं आदरणीय हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. वह मुख्तार अंसारी दोस्त थे, हैं और मेरे ख्याल से वह यह रिश्ता हम लोंगो से निभाएंगे."

  • 07:58 AM • 31 May 2024

    उमर अंसारी घोसी में अखिलेश की जनसभा में पहुँच क्या कहा?

    अखिलेश यादव की जनसभा में पहुंचे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि, "घोसी जितना है और घोसी भी जीता जाएगा. इंडिया गठबंधन की लहर है और आने वाले समय में केंद्र की सरकार का बदलना निश्चित है. इसी क्रम में हम लोग भी अपील करने आए हैं. गाजीपुर में माननीय एलजी साहब तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनके राइट हैंड लड़ रहे है."

follow whatsapp

ADVERTISEMENT