लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: सपा ने जारी की लेटेस्ट लिस्ट, जानें किसेकिसे मिला टिकट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:56 PM • 12 Apr 2024

    सपा ने कौशांबी, कुशीनगर से इन नेताओं को दिया टिकट

    लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों को लेकर एक और लिस्ट सामने आ गई है. सपा की इस लिस्ट में कौशांबी और कुशीनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  • 01:42 PM • 12 Apr 2024

    सहारनपुर को फतवों का केंद्र बनाया- सीएम योगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग दंगा नीति का शिकार हो गए. जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप विकसित करना चाहिए था, उसे इन लोगों ने सांप्रदायिक आंदोलन का शहर और फतवों का केंद्र बना कर रख दिया था.

    इस दौरान उन्होंने चौधरी चरण सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे, जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया और उनका आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है.

  • 12:07 PM • 12 Apr 2024

    स्मृति ने राहुल गांधी पर बोला हमला

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "आप सभी ने देखा होगा कि राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया और लिखित रूप से घोषणा की कि वायनाड उनका परिवार है. वहां तक ​​तो सब ठीक था. फिर हमने कर्नाटक के एक नेता से सुना कि राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग अधिक वफादार हैं. 15 साल तक (अमेठी के लोगों ने) एक बेकार सांसद को ढोया, जिसने कोई काम नहीं किया और जीतने के बाद भी गायब रहा. अब वह अमेठी की वफ़ादारी पर आरोप लगा रहे हैं. आप सभी का भी सहयोग रहा. अब क्या वह स्पष्ट करेंगे कि अगर वायनाड उनका घर है तो उनके लिए अमेठी क्या है? मैंने लोगों को रंग बदलते देखा है. यह पहली बार है जब मैंने राहुल गांधी को अपना परिवार बदलते देखा है."

  • 11:09 AM • 12 Apr 2024

    जल्द ही अखिलेश 'INDIA' के अन्य दलों के साथ बड़ी रैली करेंगे: सपा प्रवक्ता

     

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रचार में जुट गए हैं, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद, ने बताया कि जल्द ही अखिलेश 'INDIA' के साथ रैली करेंगे जिसका शेड्यूल 2-3 दिनों में जारी होगा.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 10:57 AM • 12 Apr 2024

    मैनपुरी से BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह ने डिंपल यादव को लेकर कही ये बात

     

    पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मैनपुरी पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह ने डिंपल यादव को लेकर कर दिया बड़ा दावा. जानें क्या कहा:

     

  • 09:39 AM • 12 Apr 2024

    बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की नई लिस्ट

    आपको बता दें कि बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 9 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. आजमगढ़ से बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इकबाल, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को बीएसपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:10 AM • 12 Apr 2024

    खेतों में महिला किसानों के बीच पहुंचीं हीमा मालिनी

     

    मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंचीं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'लोगों ने जोर देकर मुझसे कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया."

  • 08:33 AM • 12 Apr 2024

    अमेठी में स्मृति ने विपक्ष पर बोला बड़ा हमाल

    अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए के केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने विपक्ष पर बोला बड़ा हमला: 

    https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1778619440743014402#

     

  • 07:56 AM • 12 Apr 2024

    आकाश आनंद ने मथुरा में खेला मुस्लिम कार्ड

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मथुरा में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देते हुए बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा कि 'भाजपा ने राम मंदिर बनाया अच्छी बात है, लेकिन जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा साथ खड़ी होगी.'

follow whatsapp

ADVERTISEMENT