UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सातवें चरण की वोटिंग हुई समाप्त, अब 4 जून को आएंगे नतीजे
Lok Sabha Election 7th phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज यानी शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हुई सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई है. अब चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 7th phase voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल थीं. इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली से, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से शामिल हैं. आप आज यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से पल-पल के ताजा अपडेट्स से रूबरू हो सकते हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 06:01 PM • 01 Jun 2024
सातवें चरण की वोटिंग हुई समाप्त
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई है. अब उन लोगों को वोट डालने का मौका दिया जाएगा तो 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे. बता दें कि अब 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
- 04:26 PM • 01 Jun 2024
यूपी में तीन बजे तक हुआ 46.83% मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 46.83% मतदान हुआ है.
- 04:04 PM • 01 Jun 2024
इंडिया ब्लॉक की बैठक में एक खास लिस्ट लेकर पहुंचे अखिलेश
इधर उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर वोटिंग जारी है, उधर सपा चीफ अखिलेश यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए पहुंचे हैं. इस बैठक की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में अखिलेश के हाथ में एक लिस्ट देखी जा सकती है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अखिलेश के हाथ में जो लिस्ट है उसमें सपा कितनी सीटें पर जीत रही है, उस बात का जिक्र हैं.
- 03:42 PM • 01 Jun 2024
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे अखिलेश
दिल्ली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे.
- 03:40 PM • 01 Jun 2024
UP Lok sabha Election 2024: दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव
UP Lok sabha Election 2024: चुनाव छोड़ दिल्ली पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव, जानें क्या है मामला?
- 03:13 PM • 01 Jun 2024
INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है...जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है."
- 02:44 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: अखिलेश ने बता दिया सपा की आ रहीं कितनी सीटें
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सातवें चरण की वोटिंग से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा, "वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं…जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है. अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गये हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गयी है और भाजपा की आधी. यही है सच्चा एक्ज़िट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है."
- 02:19 PM • 01 Jun 2024
सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: चंदौली के सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि एक तरफ जहां वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चंदौली लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे इस बार हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
- 02:16 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: दोपहर एक बजे तक हुआ 39.31% मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक हुआ 39.31% मतदान हुआ है. सबसे कम गोरखपुर में 37.39% और सबसे ज्यादा महराजगंज में 42.49% मतदान हुआ है.
- 01:45 PM • 01 Jun 2024
वोटिंग के बीच वाराणसी में कांग्रेस ने लगया बड़ा आरोप
वाराणसी में सातवें फेज की वोटिंग के बीच कांग्रेस ने X पर बड़ा आरोप लगाया है, "नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी की सीट हार रहे हैं, इसलिए अब भाजपा सरकार प्रशासन की मदद से धांधली करवा रही है! वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191, 192, 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया है, जिससे मतदाता को कांग्रेस का निशान ना दिखाई दे. ये सरासर बेईमानी है! संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
- 01:19 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: निरहुआ ने वोट डालने के बाद क्या कहा
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "हमारे एक वोट की ताकत है जिसकी वजह से आज भारत पूरी दुनिया में शक्तिशाली बना है...सब जानते हैं कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो मतदान करके ही हम बना सकते हैं..."
- 01:11 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live:सपा ने मिर्जापुर में प्रशासन पर लगाया आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live:मिर्जापुर लोकसभा के छानबे विधानसभा में बूथ संख्या 430, 431 पर सूचना है कि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी को बंद कर दिया गया है, धांधली की जताई जा रही आशंका. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
- 01:00 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: निरहुआ ने गाजीपुर में डाला अपना वोट
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live:आज़मगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाजीपुर में किया मतदान, सामने आया वीडियो.
- 12:48 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सपा ने देवरिया में भाजपा पर लगाया आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: देवरिया लोकसभा की रामपुर कारखाना विधानसभा में बूथ संख्या 112, 113 पर बीजेपी के लोगों द्वारा मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए डराया धमकाया जा रहा, वोटिंग प्रक्रिया को किया जा रहा बाधित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
- 12:27 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: मिर्जापुर में वोट देकर निकलीं आदिवासी कोल समाज की महिला ये क्या बोल गईं
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: मिर्जापुर में लालगंज के खैरा भभुता प्रसाद गांव में बूथ संख्या 75 पर आदिवासी कोल समाज की महिलाओं ने UP TAK से बातचीत में में कहा कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर वोट दिया है.
- 12:14 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सपा ने गाजीपुर में लगाया बड़ा आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सातवें फेज की वोटिंग के बीच सपा ने आरोप लगाया, "गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 309 पर धीमी गति से मतदान होने की मिल रही सूचना साथ ही बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची से पीठासीन अधिकारी नहीं करने दे रहे मतदान. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो." आपको बता दें कि इस सीट पर सपा की ओर से अफजाल अंसारी चुनाव मैदान में हैं और भाजपा ने यहां पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है.
- 12:00 PM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: वाराणसी में सपा ने चुनाव अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा की जा रही धांधली. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
- 11:55 AM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं ने क्या कहा?
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके आदमपुर में एक मुस्लिम बुनकर ने बताया की यहां पर बुनकरों की बहुत खराब स्थिति हैं. आगे और क्या कहा? देखें रिपोर्ट.
- 11:51 AM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: जाने कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सुबह 11 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ.
बलिया- 27.81%
बांसगांव- 28.30%
चन्दौली- 29.08%
देवरिया- 28.10%
गाजीपुर- 27.55%
घोसी- 27.67%
गोरखपुर- 26.64%
कुशीनगर- 28.06%
महाराजगंज- 29.66%
मिर्जापुर- 29.54%
राबर्ट्सगंज- 28.09%
सलेमपुर- 27.94%
वाराणसी- 26.13% - 11:49 AM • 01 Jun 2024
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: अखिलेश ने काजल निषाद को दी जन्मदिन की बधाई
UP Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live: सातवें चरण के मतदान के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "लोकप्रिय जन सेविका, कवयित्री, अभिनेत्री श्रीमती काजल निषाद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और सदैव स्वस्थ रहकर जनता की सेवा में सक्रिय रहने के लिए शुभकामनाएँ! आपके मन में समाज के लिए, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए एक बहन, बेटी और बहू के रूप में जो स्नेह व करूणा है और उनके उत्थान, विकास और सुनहरे भविष्य का जो सपना है, वो अवश्य पूरा हो."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT