लाइव

UP Lok Sabha Election Phase 6 Voting Live: छठे चरण की वोटिंग के फौरन बाद अखिलेश यादव ने कर दिया ये बड़ा दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

Lok Sabha Election 6th phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों के लिए आज यानी शनिवार को वोटिंग चल रही है.  वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इस बार इन 14 सीटों पे 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 14 सीटों के लिए 470 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था, लेकिन जांच के बाद सिर्फ 164 उम्मीदवार ही योग्य पाए गए. आप छठे चरण के सभी लाइव अपडेट्स जानने के लिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:57 PM • 25 May 2024

    सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा दावा

    छठे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, छठे चरण में भी ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में हुई बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया है कि जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है.’ 
    उन्होंने आगे लिखा, उत्साही मतदाताओं के साथ ही बूथ से लेकर ज़िले स्तर तक उन सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रात-दिन एक करके देश में परिवर्तन लाने के लिए, इस चरण में भी अथक प्रयास किया है. अब आख़िरी चरण के लिए भी बिना रुके-थमे और बड़ी सतर्कता के साथ बहुत संभल-संभलकर आगे बढ़ना है. जीत के अंतर को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा बढ़ाना है, जिससे चुनावी धांधली की विशेषज्ञ ‘शातिर भाजपा’ कोई भी हेराफेरी न कर सके. अखिलेश यादव ने आगे लिखा,  याद रखें मतदान भी और सावधान भी. ⁠जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं..


     

  • 07:01 PM • 25 May 2024

    वाराणसी में प्रियंका-डिंपल का रोड-शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रोड-शो कर रही हैं. रोड-शो से पहले प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना भी की है. बता दें कि रोड-शो में भारी भीड़ दिख रही है. आपको बता दें कि वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है. तो वहीं लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

     

  • 05:36 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जाने कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: शाम 5 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ. 

    इलाहाबाद- 49.30%
    अम्बेडकरनगर-59.53%
    आज़मगढ़-54.20%
    बस्ती-55.03%
    भदोही -50.67%
    डुमरियागंज-50.62%
    जौनपुर-52.65%
    लालगंज-52.86%
    मछलीशहर-52.10%
    फूलपुर-46.80%
    प्रतापगढ़-49.65%
    सन्त कबीर नगर-51.11%
    श्रावस्ती-50.71%
    सुल्तानपुर-53.60%

  • 05:32 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: शाम 5 बजे तक हुआ 52.02℅ मतदान

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: शाम 5 बजे तक 52.02℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा अम्बेडकरनगर में  59.53℅ तो वहीं सबसे कम फूलपुर में 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:30 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: अंबेडकरनगर में सपा ने भाजपा पर बीएलओ को पीटने का लगाया आरोप

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: अंबेडकरनगर में सपा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "अंबेडकरनगर लोकसभा की टांडा विधानसभा में बूथ संख्या 161 पर बीएलओ की भाजपा समर्थकों ने की पिटाई, धमकी देकर बूथ से निकाला."


     

  • 05:13 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live:अखिलेश यादव ने अरुण गोविल और स्मृति इरानी पर बोला हमला

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: गोरखपुर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जितने बंबई वाले चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने पहले ही बंबई की टिकट कटवा ली, एक उनके प्रत्याशी मेरठ वाले, वोट खत्म होते ही बंबई चले गए, दूसरी उनकी प्रत्याशी अमेठी वाली उन्होंने भी बंबई की टिकट कटवा ली."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:54 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: सीएम योगी ने मोदी सरकार की तारीफ की

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...गरीबों के लिए जो योजनाएं आज देश में लागू हुई हैं, उत्तर प्रदेश उसका सर्वाधिक लाभ लेने वाला राज्य है... ये हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश से हमारा और देश का प्रतिनिधित्व करते हैं... जितनी पाकिस्तान की आबादी है उससे अधिक आबादी पिछले 10 वर्षों में भारत में गरीबी रेखा से उभरकर खुशहाल जिंदगी जी रही है..."

     

  • 04:36 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: बस्ती में सपा और भाजपा के बीच भिडंत

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live:  बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच में हो गई कहासुनी, वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल.

     

  • 04:33 PM • 25 May 2024

    प्रयागराज में रेवती रमण सिंह को पुलिस ले गई थाने में

    बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह को पुलिस थाने ले गई है. इसका कारण अभी साफ नहीं हुआ है. बता दें कि रेवती रमण सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद हैं.

  • 04:18 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "सुना है कि लखनऊ वाले उल्टा-पुल्टा ने, जो हमारे उल्टा-पुल्टा मुख्यमंत्री हैं, गोरखपुर में दुकानें बनवा लीं, मॉल बनवा लिये, क्या नाले साफ करा लिये आपके?"

     

  • 04:12 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: प्रियंका ने भाजपा पर बोला हमला

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एकजुटता से काम किया है... उसी तरह की जीत बनाकर दिखाइए। आपके सामने जो नेता तर्कहीन बातें करते हैं... कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी भैंसों की बात करते हैं लेकिन कभी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करते उन्हें रास्ता दिखा दीजिए..."


     

  • 04:00 PM • 25 May 2024

    इस बार देश की जनता इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी: अखिलेश यादव

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार देश की जनता इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी, ये जो गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है। ये सातवें चरण में जनता का गुस्सा सातवें आसमान में होगा."


     

  • 03:46 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जौनपुर में सपा ने भाजपा पर मारपीट का लगाया आरोप

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जौनपुर में सपा ने भाजपा पर पार्टी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा, " जौनपुर लोकसभा की मल्हनी विधानसभा के घूवाखुर्द में बूथ संख्या 31 पर भाजपा प्रत्याशी के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर सपा के बूथ एजेंट को बेरहमी से पीटा. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 03:37 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जाने कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: दोपहर 3 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ. 

    इलाहाबाद- 41.04%
    अम्बेडकरनगर-50.01%
    आज़मगढ़-45.38%
    बस्ती-47.03%
    भदोही -42.39%
    डुमरियागंज-43.96%
    जौनपुर-43.75%
    लालगंज-44.63%
    मछलीशहर-43.89%
    फूलपुर-39.46%
    प्रतापगढ़-41.87%
    सन्त कबीर नगर-43.49%
    श्रावस्ती-43.50%
    सुल्तानपुर-45.31%
     

  • 03:33 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: दोपहर 3 बजे तक हुआ 43.95℅ मतदान

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: दोपहर 3 बजे तक 43.95℅ मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा अम्बेडकरनगर में  50.01℅ तो वही सबसे कम फूलपुर में 39.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 03:29 PM • 25 May 2024

    प्रयागराज की मुस्लिम महिला ने की मोदी सरकार की तारीफ

    यूपी तक से बातचीत में प्रयागराज की मुस्लिम महिला वोटर महनूर ने कहा, "इस उम्मीद में वोट किया है कि जो सरकार आएगी वो हमारा सहयोग करेगी. डेवेलोपमेंट के मुद्दे और एजुकेशन अच्छी हो इन सब को ध्यान में रख कर वोट किया है. जो सरकार आए वो पेपर लीक पर कुछ काम करे. महिलाओं  की सुरक्षा भी मुद्दा है. अगर हमें रात में निकलना है या फिर कुछ और करना है तो अगर हम सुरक्षित नहीं होंगे तो कैसे आगे बढ़ेंगे. ये सोच के वोट किया है कि जो आए वो महिला सुरक्षा के लिए कुछ काम करे. मोदी सरकार ने काम तो अच्छा किया है, लेकिन कुछ मुद्दे जिसमें भी और काम करना है जैसे रोजगार, एजुकेशन सिस्टम."

  • 03:25 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जौनपुर में सपा ने भाजपा पर गडबडी का लगाया आरोप

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जौनपुर में सपा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "जौनपुर लोकसभा की मल्हनी विधानसभा में बूथ संख्या 69 पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा बीजेपी के पक्ष में किया जा रहा फर्जी मतदान. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 03:01 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: आजमगढ़ में सपा ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: आजमगढ़ में सपा ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा, "आजमगढ़ लोकसभा में भाजपा के लोगों द्वारा किया जा रहा बूथ कैप्चरिंग का प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो." आपको बता दें कि यहां पर भाजपा की तरफ से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जबकि सपा की तरफ से धर्मेंद्र यादव मैदान में है.

     

  • 02:02 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: अंबेडकरनगर में हो रही बंपर वोटिंग

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: यूपी में आज जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अंबेडकरनगर लोकसभा सीट शामिल है. वहीं अंबेडकरनगर में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा प्रशासन पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बता दें कि उसी अंबेडकरनगर में दोपहर एक बजे तक सभसे ज्यादा 41.59% मतदान हुआ है. 

  • 01:38 PM • 25 May 2024

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: जाने कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    Lok Sabha Election 6th phase voting Live: दोपहर 1 बजे तक इन 14 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ. 

    इलाहाबाद- 34.06%
    अम्बेडकरनगर-41.59%
    आज़मगढ़-38.37%
    बस्ती-40.07%
    भदोही -35.82%
    डुमरियागंज-37.64%
    जौनपुर-37.41%
    लालगंज-38.12%
    मछलीशहर-37.36%
    फूलपुर-33.05%
    प्रतापगढ़-36.01%
    सन्त कबीर नगर-36.99%
    श्रावस्ती-36.74%
    सुल्तानपुर-38.42%

follow whatsapp

ADVERTISEMENT