UP में सपा-कांग्रेस के साथ आने से भाजपा में हलचल! पार्टी 'कमजोर सीटों' के लिए करेगी ये काम
लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है...
ADVERTISEMENT
UP Political News: लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखें जारी करने से पहले भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी "कमजोर सीटों" पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष भाजपा नेताओं ने "कमजोर सीटों" पर चर्चा के लिए एक बैठक की. यह वह सीटें हैं जिनपर पार्टी को कड़ी चुनावी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी की योजना चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले इन "कमजोर सीटों" पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की है, ताकि उम्मीदवार प्रचार शुरू कर सकें. बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और राज्य की कोर कमेटी के अन्य नेता भी शामिल हुए. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली और दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई.
इन सीटों पर भाजपा खुद को मान रही कमजोर
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को यूपी में 16 सीटों पर हार मिली थी. मगर बाद में हुए दो उपचुनाव (रामपुर और आजमगढ़) में भाजपा ने जीत हासिल की. इस हिसाब से यूपी में अब 14 ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा को जीत नहीं मिली है. भाजपा ने अब इन्हीं 14 सीटों को चिह्नित कर अपनी तैयारी तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने 14 सीटों पर आक्रामक रूप से प्रचार-प्रसार करेगी.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें जीतीं. वहीं, एनडीए की सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीतीं. बता दें कि भाजपा की यह बैठक विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने के कुछ दिनों बाद आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताते चलें कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य गठबंधन सहयोगियों के लिए होंगी.
(रिपोर्ट: इंडिया टुडे)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT