लोकसभा के साथ यूपी में विधानसभा की इन 4 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव, जानें कैसा समीकरण
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.ददरौली विधानसभा सीट पर 13 मई को ही मतदान होना है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : देश में लोकसभा के चुनाव का दौर चल रहा है. तीन चरणों का मतदान हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.ददरौली विधानसभा सीट पर 13 मई को ही मतदान होना है.
कब और कहां होने हैं उपचुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. जिन सीटों पर उपचुनाव होना हैं उनमें, लखनऊ पूर्वी विधानसभा, दुद्धी विधानसभा, ददरौली विधानसभा, गैसड़ी विधानसभा शामिल है.
- ददरौली सीट पर 13 मई को मतदान होना है.
- गैसड़ी सीट पर 25 मई को मतदान होना है.
- लखनऊ पूर्वी सीट पर 30 मई को मतदान होना है.
- दुद्धी सीट पर 1 जून को मतदान होना है.
क्यों हो रहें हैं उपचुनाव?
बता दें कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन ने चुनाव जीता था. उनके निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी. बात करें दुद्धी विधानसभा सीट- 2022 के विधानसभा चुनाव की तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रामदुलार गोंड ने चुनाव जीता था. रामदुलार गोंड को रेप केस के चलते उन्हें न्यायालय ने 25 साल की सजा सुनाई है. उनको सजा होने के बाद यह सीट खाली है. बता दें कि ददरौली विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह के निधन के चलते यह भी सीट काफी वक्त से खाली चल रही थी. वहीं गैसड़ी विधानसभा में सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के बाद यहां उपचुनाव होना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उपचुनाव में किनके बीच है मुकाबला
- मालूम हों कि 30 मई को होने वाले उपचुनाव में लखनऊ पूर्वी सीट से बीजेपी ने श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है. वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन ने पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- 1 जून को दुद्धी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने दुद्धी सीट से श्रवण गोंड को कैंडिडेट बनाया है. वहीं सपा ने विजय सिंह गोंड को अपना प्रत्याशी घेषित किया है, जो मुलायम सिंह यादव के करीबी भी माने जाते थे.
- 13 मई ददरौली सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने यहां से अरविंद सिंह पर भरोसा जताया है. तो वहीं सपा ने ददरौल से पूर्व मंत्री व दो बार के विधायक अवधेश कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है.
- वहीं बात करें 25 मई को गैंसड़ी सीट पर होने वाले उपचुनाव की तो यहां से गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू को मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने गैंसड़ी से पूर्व विधायक डा. शिव प्रताप यादव के पुत्र राकेश यादव पर भरोसा जताया है.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने लिखी है.)
ADVERTISEMENT