कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में मायावती! अमेठी और रायबरेली को लेकर BSP का बड़ा एलान

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : चुनाव आयोग अब किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है,  रायबरेली और अमेठी  उनमें से एक है. गांधी परिवार की पारंपरिक सीट कही जाने वाली यूपी की इन दोनों सीटों से कांग्रेस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा अभी ये तय नहीं है. लेकिन मायावती की पार्टी बसपा, अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के झटका देने की तैयारी कर रही है. 

बसपा का बड़ा एलान

बता दें कि यूपी तक से बात करते हुए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि, 'बहुजन समाज पार्टी इस लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है.' वहीं बसपा क्या रायबरेली और अमेठी में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी ? इस सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि, 'इस चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. अमेठी और रायबरेली में पहले भी बसपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं और इस लोकसभा चुनाव में भी उतारेगी.'

वहीं लोकसभा चुनाव में बसपा किसी गठबंधन के साथ चुनावी मैदान ने जाएगी इस पर विश्वनाथ पाल ने कहा कि, 'पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि वह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोले हैं अपने पत्ते

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने पिछले दिनों खुद को चुनावी राजनीति से अलग कर लिया. राजस्थान से वह राज्यसभा पहुंची हैं. वहीं, अमेठी से राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार झेलनी पड़ी थी. फिलहाल केरल के वायनाड से अभी वे सांसद हैं. कांग्रेस इन दोनों गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर एक बार फिर इसी परिवार का कैंडिडेट चाहती है. हांलाकि अभी तक कांग्रेस ने ये एलान नहीं किया कि अमेठी और रायबरेली से कौन चुनावी मैदान में उतरेगा. बता दें कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT