Atul Garg BJP Ghaziabad Election Result 2024: बीजेपी के अतुल गर्ग जीते, दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Picture: Dolly Sharma & Atul Garg
Picture: Dolly Sharma & Atul Garg
social share
google news

Ghaziabad Atul Garg BJP Ghaziabad Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को 3 लाख 36 हजार वोटों से हरा दिया है.आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में बीजेपी से जनरल विजय कुमार सिंह ने सपा के सुरेश बंसल को इस सीट शिकस्त दी थी.


 Ghaziabad Lok Sabha Election 2024 Result 

पार्टी कैंडिडेट वोट 
 
भाजपा अतुल गर्ग
 
8,54,170 
काँग्रेस डॉली शर्मा
 
5,17,205 
बसपा नंद किशोर पुंडीर
 
79,525 

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे ?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट बीजेपी से जनरल विजय कुमार सिंह ने सपा के सुरेश बंसल को 5 लाख  के करीब वोटों के अंतर से हराया था. जनरल विजय कुमार सिंह को 944,503 वोट मिले थे, जबकि सुरेश बंसल को 4,43,003 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में  इस सीट पर बीजेपी से जनरल विजय कुमार सिंह ने कांग्रेस के राज बब्बर को हराया था. जनरल विजय कुमार सिंह को 758,482 वोट मिले थे और राज बब्बर को 1,91,222 को वोट मिले थे.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT