सपा-कांग्रेस के बीच सिर्फ यूपी में समझौता नहीं, अखिलेश को एमपी में भी मिलेगी एक सीट
गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई हैं. इस बीच खबर यह है कि यह गठबंधन सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं रहेगा. गठबंधन के तहत कांग्रेस समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में भी एक सीट देगी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लगातार सियासी झटकों का सामना कर रहे विपक्ष के इंडिया (INDIA) गठबंधन के लिए बुधवार को सकारात्मक खबरें सामने आई हैं. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्म्युला तय हो गया है. गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई हैं. इस बीच खबर यह है कि यह गठबंधन सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं रहेगा. गठबंधन के तहत कांग्रेस समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में भी एक सीट देगी.
मध्य प्रदेश में मिल सकती है ये सीट
चर्चा है कि सपा को खजुराहो की सीट लोकसभा दी जा सकती है. इससे पहले एक वक्त ऐसा आया था कि सपा और कांग्रेस का साथ टूटता नजर आया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी, रायबरेली, लखनऊ से गुजरी लेकिन अखिलेश यादव इसमें शामिल नहीं हुए. अखिलेश ने सख्त रुख दिखाया कि जबतक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो जाती, वो राहुल की यात्रा में नहीं दिखेंगे.
इसके बाद कांग्रेस और सपा की टॉप लीडरशिप ने सीट शेयरिंग के फॉर्म्युले को लेकर एक सहमति आखिरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस को ये सीटें मिलीं
आपको बता दें कि अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर और मथुरा की सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसमें कुछ सीटों पर सपा ने कैंडिटेड उतार रखे हैं. अब सपा को उनको वापस लेना होगा.
प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद सीट शेयरिंग हुई फाइनल
ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग की डील फाइनल होने में प्रियंका गांधी की अहम भूमिका रही. प्रियंका गांधी ने पहले राहुल गांधी से बात की. इसके बाद अखिलेश यादव से भी उनकी फोन पर बात की. प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ी. इसके अलावा कांग्रेस ने भी सपा से दो बदलावों की मांग की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT