यूपी पुलिस में इतने हजार पदों पर होने वाली है नई भर्ती, सीएम योगी ने दी जानकारी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में 65 हजार पदों पर जल्द नई भर्ती करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में 65 हजार पदों पर जल्द नई भर्ती करने की बात कही है.
सीएम योगी के मुताबिक, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में 1,51,985 पदों पर भर्ती हुई, जिनमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.
सीएम योगी ने बताया कि 1,34,235 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पदों पर प्रमोशन दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द यूपी पुलिस में 65,389 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. साथ ही 11,885 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
सीएम के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2. 81 करोड़ रुपये पुलिस को अत्याधुनिक उपकरण के लिए आवंटित किए गए थे, जबकि साल 22-23 में 122 करोड़ रुपये अधिक दिए गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT