नोएडा: पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपियों को किया गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर थाने की पुलिस ने सोमवार रात, एक सूचना के आधार पर शराब तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने रिंकू और अजय नामक दो व्यक्तियों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 4 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई है. इस बीच राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शराब और मादक पदार्थ बेचने और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. इसके तहत नोएडा में विभिन्न जगहों से पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की.

पुलिस के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने मंगलवार सुबह थापर गेट के पास से राहुल, रवि, सुरेंद्र ,तथा राजकुमार नामक चार व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी एक होंडा सिटी कार में 32 पेटी हरियाणा मार्का शराब लेकर जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में लिप्त हैं. एक अन्य घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मंगलवार सुबह एक सूचना के आधार पर, शराब तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 22 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की.

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा, 12/22 चौराहे के पास से रवि कुमार, सुकेल और करन नामक तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोप एक ऑटो रिक्शा में 22 पेटी शराब लेकर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की हत्या की’, पुलिस ने दी ये जानकारी

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT