बरेली में ‘त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या’, क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. परिजनों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. परिजनों ने एक किशोरी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शुक्रवार को बताया कि गांव वालों ने जानकारी दी है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की मीरापुर निवासी किशोरी का रहपुरा जागीर के धर्मेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था, धर्मेंद्र ने प्रेमिका को कुछ रुपये नकद दिए थे, इस बीच किशोरी की दूसरे गांव के एक युवक से दोस्ती हो गई. उनके मुताबिक, इसका पता चलने पर धर्मेंद्र ने किशोरी को युवक से मिलने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी, इसके बाद धर्मेंद्र ने उससे अपने रुपये वापस मांगे.
उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे धर्मेंद्र लड़की से अपने रुपये वापस मांगने पहुंचा, इसके बाद लड़की ने भोलापुर निवासी अपने दूसरे प्रेमी को बुला लिया, जो अपने साथ पांच-छह लोगों को लेकर आया, सभी धर्मेंद्र को सुनसान जगह पर ले गए और उसे खूब पीटा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
धर्मेंद्र के ताऊ ओमप्रकाश ने बताया कि धर्मेंद्र को काफी चोटें आईं. माना जा रहा है कि गंभीर चोटों के कारण ही उसकी मौत हुई है.
सजवाण ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी. तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
बरेली में एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो घायल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT