बांदा: प्रधान ने जेई पर पिस्टल तानकर दौड़ाया, बोला- ‘इतनी हिम्मत कि मेरे घर की जांच करोगे’
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बिजली विभाग के इंजीनियर को गांव में जांच करना भारी पड़ गया. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने…
ADVERTISEMENT
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में बिजली विभाग के इंजीनियर को गांव में जांच करना भारी पड़ गया. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मारपीट करके जेई पर पिस्टल तान दी और दोबारा आने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली. इस पूरे मामले का वीडिया अब सामने आया है.
बता दें कि यह पूरा मामला बिसंडा थाना के बिलगांव गांव का है. बताया जा रहा है कि जेई अल्ताफ हुसैन ने बीते कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान के घर चेकिंग की थी, जिससे प्रधान गुस्सा था. आरोप है कि जब जेई एक बार फिर अपने स्टाफ के साथ जांच करने गांव गए थे, उसी दौरान भड़के ग्राम प्रधान ने जेई को दौड़ा लिया और मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी. जेई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान की खोजबीन की जा रही है.
बिजली विभाग के जेई अल्ताफ हुसैन ने इंडिया टुडे को बताया “वह अपने स्टाफ के साथ कोर्ट में लंबित एक आगजनी के मामले की जांच करने बिलगांव गांव गए थे. उसी दौरान पीड़ित के घर की खोजबीन कर ही रहे थे तभी ग्राम प्रधान वहां आ पहुंचे. वह बोले कि जेई तुम्हारी इतनी हिम्मत की तुम हमारे गांव में आकर चेकिंग करोगे. जब हमने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने लहराते हुए पिस्टल तान दी और मारपीट करने आ गए. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान मौजूद स्टाफ और गांव वालों ने बीच बचाव भी किया. इसी दौरान प्रधान ने दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जेई ने विभागीय अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है. इसी के साथ जेई ने पुलिस में भी मामवे की शिकायत दर्ज करवाई गई है और इंसाफ की मांग की है.
“आज 20 अक्टूबर को थाना बिसंडा क्षेत्र के बिलगांव गांव के प्रधान द्वारा सरकारी कार्य कर रहे बिजली विभाग के जेई के साथ गाली गलौज किया, साथ ही पिस्टल लेकर लहराते हुए दौड़ा लिया. तत्काल सूचना मिलने पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.”
इस पूरे मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि
ADVERTISEMENT
बांदा में दरिंदगी! पड़ोसी युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ किया ‘रेप’, केस दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT