UP: दस वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के मामले में शख्स को फांसी की सजा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की एक अदालत ने 10 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में 35 वर्षीय व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जिला और सत्र अदालत ने पॉक्सो अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए व्यक्ति पर 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. विशेष न्यायाधीश प्रतिभा सक्सेना की और से 18 दिसंबर को पारित आदेश में कहा गया, ‘‘दोषी चंद्रपाल को फांसी दी जानी चाहिए.’’

हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि जघन्य अपराध के मामले में अदालत का आदेश घटना के साढ़े तीन महीने से भी कम समय में आया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“पुलिस ने अपराध के 72 घंटों के भीतर मामले का खुलासा कर दिया था. स्थानीय पुलिस और अभियोजन पक्ष ने इस मामले को पेशेवर रूप से वैज्ञानिक सबूतों के साथ आगे बढ़ाया, जिसके कारण हमने मामले में थोड़े समय में ही आरोप-पत्र दाखिल कर दिया.”

विनीत जायसवाल

अधिकारी ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, आरोपी के खिलाफ एक सख्त मामला अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने सिर्फ साढ़े तीन महीने में आदेश सुना दिया.’’ गौरतलब है कि यह घटना अगस्त महीने में हुई थी.

ADVERTISEMENT

गौतमबुद्ध नगर: शादी का झांसा देकर रेप करने के 11 साल पुराने मामले में FIR दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT