शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में वकील की गोली मारकर ‘हत्या’, मायावती-कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
यूपी के शाहजहांपुर में सदर बाजार क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में सोमवार, 18 अक्टूबर को भूपेंद्र सिंह नामक वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने…
ADVERTISEMENT
यूपी के शाहजहांपुर में सदर बाजार क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में सोमवार, 18 अक्टूबर को भूपेंद्र सिंह नामक वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद एसपी एस आनंद ने बताया,
“वकील भूपेंद्र सिंह एक बाबू के सामने खड़े थे, किसी फाइल के बारे में जानकारी ले रहे थे. बाबू ने बताया कि उसी दौरान उन्होंने गोली की आवाज सुनी और वकील गिर पड़े. बाबू द्वारा वकील के आसपास किसे के खड़े होने की जानकारी नहीं दी गई है. वकील के पास से कट्टा भी मिल है. फॉरेंसिक टीम ने अपनी कार्रवाई की है. 3 डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.”
एस आनंद, एसपी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साथी वकीलों ने कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मौके पर डीएम समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. वकील की कथित हत्या के बाद साथी वकीलों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
“यूपी के जिला शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो जहां की बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है. अब अन्तत यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे.”
मायावती, बीएसपी चीफ
ADVERTISEMENT
वहीं, यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “शाहजहांपुर में कचहरी के तीसरी मंजिल पर वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था छुट्टी पर है. अपराधी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे है. @myogiadityanath नींद से कब जागेंगे?”
शाहजहांपुर में आसाराम की पूजा भारी पड़ गई, समर्थकों के खिलाफ दर्ज हो गया केस
ADVERTISEMENT