मुजफ्फरनगर: ‘अवैध संबंध का संदेह होने पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या’
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सहकर्मी के साथ अवैध संबंध का शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी का गला काटकर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सहकर्मी के साथ अवैध संबंध का शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी का गला काटकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को यह जानकारी दी.
आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के अपने सहकर्मी के साथ अवैध संबंध हैं. यह घटना गुरुवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित फैक्टरी परिसर में हुई।
बुढ़ाना थाने के प्रभारी (एसएचओ) संजीव कुमार ने कहा कि आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी टाइल्स बनाने वाली एक ही फैक्टरी में काम करते थे और उसके परिसर में ही रहते थे. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के फैक्टरी के ही किसी अन्य कर्मचारी के साथ अवैध संबंध हैं.
थाना प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक आरोपी की गुरुवार को अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई. इस दौरान आरोपी ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, रेस्तरां कर्मचारी की हत्या का था आरोप
ADVERTISEMENT