ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग का मामला, प्रेमी की हत्या, लहूलुहान अवस्था में मिली युवती

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. थाना बीटा 2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर प्रेमी की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक के शव पास ही एक युवती भी लहूलुहान अवस्था में झाड़ियों में मिली.

पुलिस ने घायल अवस्था मे युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोप है कि इस घटना को युवती के भाइयों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में युवती के दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, युवती को जब होश आया तब उसने झाड़ियों के पास से पेट्रोलिंग करती पीसीआर को जाते देखा और मदद के लिए आवाज लगाई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. मृतक युवक और युवती रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं.

पुलिस को दिए गए बयान में युवती का कहना है कि वह युवक से प्यार करती है. दोनों 18 दिसंबर की शाम को फतेहपुर से दिल्ली-नोएडा घूमने के लिए निकले थे. इस बात का पता उनके परिजनों को लग गया था. जिसके बाद परिजन उनका पीछा करने लगे थे.

जानकारी के मुताबिक, युवती के दोनों भाइयों ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास दोनों को पकड़ लिया. जिसके बाद भाइयों ने उन दोनों को ईंट-पत्थर से मारा और वहां से फरार हो गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती बेहोश हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने बताया, “घायल युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर 2 नामजद व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में कुछ लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.”

कर्ज में डूबे ‘किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्‍या की और फिर जहर खाकर जान दे दी’: पुलिस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT