नोएडा में कैब ड्राइवर का मिला शव, हत्या कर कार लूटने का आरोप
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कैब ड्राइवर का शव मिला है और उसकी कार गायब है. परिजनों का आरोप है कि चालक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कैब ड्राइवर का शव मिला है और उसकी कार गायब है. परिजनों का आरोप है कि चालक की हत्या कर उसकी कार को लूटा गया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान सेक्टर 63 थाने के तहत आने वाले बहलोलपुर गांव के निवासी वीरेंद्र के तौर पर हुई है. उनके मुताबिक, शव सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के एनआईबी चौकी के पास मिला है.
उन्होंने बताया कि वीरेंद्र आठ फरवरी से लापता थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने वीरेंद्र को अगवा कर उसकी हत्या की है.
उन्होंने दावा किया कि आठ फरवरी को सेक्टर 63 थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. परिजनों ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 63 थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उनके मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्नाव कांड पर बोलीं प्रियंका, ‘योगी जी आपके प्रशासन में होती है महिलाओं की हत्या’
ADVERTISEMENT